उज्जैन : शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय उज्जैन के प्रधानाचार्य डॉ. जे. पी. चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत सरकार आयुष विभाग एवं संचालनालय आयुष म.प्र. शासन द्वारा प्राप्त निर्देशन के पालन में दिनांक 02.11.2021 को धन्वन्तरि जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया।
प्रात: काल की बेला में महाविद्यालय में भगवान धन्वन्तरि की प्रतिमा के समक्ष प्रधानाचार्य एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा भगवान धन्वन्तरि का पूजन किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोश ने बताया कि, धन्वन्तरि दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर स्थित धन्वन्तरि टेकरी में प्राचीन धन्वन्तरि मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।
इस वर्ष राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की थीम पोषण हेतु आयुर्वेद है।
इसी तारतम्य में आगर रोड चिमनगंज मंडी स्थित चिकित्सालय में फूड फेस्टिवल आयुर्वेद प्रदर्शन व्याख्यानमाला एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के पी.जी. विधार्थियों के द्वारा आयुर्वेदिक आहार कल्पनाओं का प्रदर्शन किया । संहिता सिद्धांत विभाग द्वारा आयुर्वेदिक आहार विषय पर प्रदर्शनी लगाई गई । द्रव्यगुण विभाग द्वारा औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लगाई गई ।
व्याख्यान माला के कार्यकम में डॉ. ओ.पी. व्यास, अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा, आर.एम.ओ. डॉ. हेमन्त मालवीय, डॉ. नृपेन्द्र मिश्रा, डॉ. गीता जाटव ने अपने विचार रखे । अध्यक्षीय उद्बोधन प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने दिया । कार्यकम का संचालन डॉ. जितेन्द्र जैन ने किया व आभार प्रदर्शन डॉ. अजय कीर्ति जैन ने किया । चिकित्सा शिविर में सैंकडों लोगो ने चिकित्सा का लाभ लिया। कार्यकम के अंत में औषधीय खीर का वितरण किया गया।
Comments