उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह 22 दिसंबर को होगा। कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, समारोह में वर्ष 2020 के पीएचडी, डी लिट उपाधि धारकों और 2020 की स्नातक परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे । वर्ष 2020 की स्नातकोत्तर परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को उपाधियां और विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।
विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क 500 रुपए के साथ पंजीयन करवाएं। पीएचडी, डी लिट उपाधि धारक पंजीयन शुल्क के अतिरिक्त उपाधि शुल्क 400 रुपए जमा करवाएं। पंजीयन 15 दिसंबर तक होंगे।
Comments