एनएसयूआई ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में माता पिता ना बुलाने के आदेश का विरोध किया
एनएसयूआई ने दीक्षांत समारोह में अभिभावको को आमंत्रित करने की मांग को लेकर बीयू के कुलपति को ज्ञापन सौंपा
भोपाल -: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आरजे राव को ज्ञापन सौंपा हैं। एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर होने वाले दीक्षांत समारोह और अन्य आयोजनों मे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों (माता-पिता) को आमंत्रित किया जाना चाहिए।
एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि, छात्र-छात्राओं के अभिभावकों (माता-पिता) के लिए यह गौरवशाली समय होता है और हर माता पिता का सपना होता है कि, अपने बच्चो को सम्मानित होते हुए देखे ।
परमार ने बताया कि, बरकतउल्ला विश्विद्यालय के पास स्वयं का सभागार हॉल होने के बावजूद किराये के भवन मे आयोजन क्यो किया जा रहा है, यह जाँच का विषय है ।
प्रदेश प्रवक्ता समर्थ समाधिया ने बताया एनएसयूआई ने कुलपति से मांग की है कि, बरकतउल्ला विश्विद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह के लिए जो आदेश है उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को स-सम्मानित आमंत्रित करे। कुलपति ने एनएसयूआई की मांग मानते हुऐ आदेश निकालने का आश्वासन दिया।
समर्थ समाधिया ने बताया कि, इस मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आशुतोष चौकसे , जिला सह-समन्वयक लकी चौबे, जिला सचिव भव्य सक्सेना, अनुराग दुबे, शैलेश पवार आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments