उज्जैन। भारत सरकार खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन से संबद्ध मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ट्रेडिशनल एवं आर्टिस्टिक योगासन चैंपियनशिप में उज्जैन के शुभम शर्मा ने फाइनल राउंड में सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए दो स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
यह जानकारी विश्वामित्र अवार्ड से सम्मानित प्रशिक्षक डॉ. आशीष मेहता एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोहर सिंह डोडिया ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि, ऑनलाइन आयोजित इस स्पर्धा में विभिन्न टीवी चैनलों पर रबड़ बाई के रूप में ख्यात शुभम शर्मा ने सीनियर पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डॉ मेहता ने बताया कि, आर्टिस्टिक योगासन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भरतनाट्यम अथवा कत्थक नृत्य के साथ योगासन की प्रस्तुति देनी होती है वही ट्रेडिशनल योगासन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को निर्धारित सिलेबस के अनुसार कंपलसरी एवं ऑप्शनल योगासन करने होते हैं ।
शुभम शर्मा आगामी 25 अक्टूबर से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। शुभम कलर्स चैनल तथा सोनी टीवी सहित कई चैनलों पर दुष्कर आसनों की प्रस्तुति दे चुके हैं साथ ही मल्लखंब पर भी कई दुष्कर आसनों का प्रदर्शन करने वाले शुभम वर्तमान में विश्व में एकमात्र खिलाड़ी है।
Comments