उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व सहायक कुलसचिव एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री सदाशिव कुरुप के असामयिक दुखद निधन से शोक की लहर व्याप्त हो गई। वे माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रो राजश्री शर्मा के पिताश्री और विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा के श्वसुर थे।
उनकी अंतिम यात्रा 21 अक्टूबर, गुरुवार को प्रातः काल 10 बजे 75 बी, मंगल कॉलोनी, रिंग रोड स्थित निवास से चक्रतीर्थ के लिए रवाना होगी। अपने पीछे वे दो पुत्र और एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़कर गए हैं। वे सत्तासी वर्ष के थे।
श्री कुरुप के निधन पर विक्रम विश्वविद्यालय, पेंशनर समाज, मलयाली एसोसिएशन, श्रीअय्यप्पा मंदिर समिति एवं भक्त मंडल, सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल सहित अनेक सामाजिक एवं शैक्षिक संस्थाओं ने श्रद्धाजंलि अर्पित की है।
Comments