विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ मेगा ओपन जॉब फेयर , फेयर में सम्मिलित चार सौ से अधिक युवाओं में से 70 से अधिक युवाओं को मिले जॉब अवसर
विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ मेगा ओपन जॉब फेयर
फेयर में सम्मिलित चार सौ से अधिक युवाओं में से 70 से अधिक युवाओं को मिले जॉब अवसर
विक्रम विश्वविद्यालय में इससे पहले भी प्लेसमेंट के कई कार्य किए जा चुके हैं, जिससे कई छात्र लाभान्वित हुए हैं। फेयर के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक , कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा तथा डॉ उमेश कुमार सिंह ने विक्रम विश्वविद्यालय के सभी चयनित छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों में अपार क्षमता और योग्यता है, उन्हें अगर उचित अवसर दिए जाएँ तो हर विद्यार्थी अच्छी जगह चयनित हो सकता है।
कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा की जिन विद्यार्थियों का चयन अभी नहीं हो पाया है, उनके लिए आगे भी इस तरह के मेगा ओपन जॉब फेयर का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय में किया जाएगा। इनमें जॉब की संख्या तथा अवसर और अधिक होंगे।
इंटरव्यू के लिए सुबह 10 बजे से 11:30 तक निःशुल्क रजिस्ट्रेशन गणित विभाग , विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस मेगा ओपन जॉब फेयर में बड़े स्तर पर विद्यार्थियों को लाभ हुआ। फेयर में सभी तकनीकी तथा गैर तकनीकी विद्यार्थी सम्मलित हुए, जिन्होंने कंपनियों में जॉब प्राप्त करने के अवसर का लाभ लिया। इस जॉब फेयर में 70 से अधिक पदों की भर्ती के लिए कंपनियाँ आईं, जिनमें स्टार हेल्थ, इंडिया शेल्टर ब्रिल्ल्सेंस, त्रिलोक डिजिटल, अटेम्प्स सर्विसेज, पीपल केयर आदि कई नामी कंपनिया सम्मिलित हैं। इन कंपनियों ने सेल्स एंड मार्केटिंग, बेक ऑफिस, ऑपरेशन, बिज़नस डेवलपमेंट, बीमा, ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंस आदि क्षेत्र के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। ये कंपनियाँ 12000 से 35000 का मासिक पैकेज प्रदान करेंगी।
Comments