पच्चीसवें दीक्षांत समारोह का आयोजन दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को होगा, विक्रम विश्वविद्यालय, कार्यपरिषद् की बैठक सम्पन्न।
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कार्यपरिषद् की बैठक दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने की। बैठक में कार्यपरिषद् के सदस्य डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. पी.के. वर्मा, डॉ. गोविन्द गन्धे, अतिरिक्त संचालक डॉ. आर. सी. जाटवा, श्रीमती सुषमा ठाकुर, श्री राजेश सिंह कुशवाह, श्री सचिन दवे, सुश्री ममता बैण्डवाल, श्रीमती कुसुमलता निंगवाल, श्री विनोद यादव, श्री संजय नाहर एवं कुलसचिव डॉ. प्रशान्त पुराणिक उपस्थित थे।
बैठक में विद्या परिषद् की स्थाई समिति की बैठक दिनांक 28.08.2021, एवं 10.09.2021 के कार्य विवरण की पुष्टि की गई। बैठक में विद्या संबंधी योजना एवं मूल्यांकन बोर्ड की बैठक दिनांक 10.08.2021, 28.08.2021, 13.09.2021 21.10.2021 एवं 26.10.2021 के कार्य विवरण की पुष्टि की गई। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के पच्चीसवें दीक्षांत समारोह को राजभवन से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को आयोजित किया जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों की गंभीर बीमारी के उपचार में होने वाले चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति के संबंध में गठित समिति की अनुशंसाओं को स्वीकार किया गया।
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को गठित समिति की अनुशंसा के तारतम्य में 14 में से 12 प्रकरणों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति प्रक्रिया को केन्द्रीयकृत किये जाने का निर्णय लिया गया। विक्रम कीर्ति मंदिर दिनांक 01 अक्टूबर 2021 को विश्वविद्यालय को हस्तांतरित किया गया है, उसके किराये के निर्धारण पर निर्णय लिया गया। शोध अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत शोध प्रबंधों के परीक्षकों की अनुशंसा के आधार पर प्रदान की गई पीएच. डी. उपाधि की सूचना ग्राह्य की गई।
बैठक के अंत में कुलसचिव डॉ. प्रशान्त पुराणिक द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
Comments