राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं हिन्दी परिवार का संयुक्त आयोजन शासकीय केन्द्रीय अहिल्यादेवी वाचनालय परिसर में देश के 8 राज्यो से 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं को अतिथियों द्वारा शॉल, मोतीमाला एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।
यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि 11वां शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अभिभाषक श्री अनिल त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि संपादक समाजवादी दिव्य दृष्टि महू के श्री रामलाल प्रजापति, अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा, मुख्य वक्ता डॉ. बालासाहेब तोरस्कर(मुम्बई), विशिष्ट अतिथि डॉ. विमलकुमार जैन एवं योगाचार्य डॉ. निशा जोशी रहे। समारोह का अतिथियों नेशुभारम्भ दीपदीपन एवं सरस्वती वंदना ज्योति तिवारी ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण डॉ. जी.डी. अग्रवाल एवं संस्था परिचय श्री हरेराम वाजपेयी ने दिया।

अतिथियों के उद्बोधन एवं अध्यक्षीय भाषण पश्चात् श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान श्री हीरालाल चौहान महू, श्रीमती ब्रजबाला गुप्ता, श्री राजकुमार यादव मुम्बई, सुश्री प्रगति बैरागी उज्जैन, श्रीमती ज्योति जलज हरदा, डॉ. रेखा भालेराव एवं डॉ. रश्मि पाण्डेय उज्जैन, ज्योति तिवारी एवं पायल प्रमाणिक इन्दौर, डॉ. निशा जोशी, डॉ. पूजा शर्मा इन्दौर, श्रीमती पूर्णिका कौशिक, श्री सुनील चतुर्वेदी, डॉ. आशीष नायक, डॉ. मुक्ता कौशिक रायपूर, डॉ. उर्मिला सेठिया, डॉ. ममता झा, श्रीमती लता जोशी मुम्बई, डॉ. सुनीता मंडल कोलकाता,श्री विनोद दुबे, श्री पंकज प्रजापति बनासकांटा गुजरात आदि एवं सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान डॉ. बालासाहेब तोरस्कर सहयोग यूको बैंक राजभाषा अधिकारी श्री अमित कुमार सर्वर नागरी लिपि सम्मान डा रश्मि चौबे गाजियाबाद आदि को अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया।
समारोह का संचालन राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने किया एवं आभार हिन्दी परिवार इन्दौर के अध्यक्ष श्री हरेराम वाजपेयी ने माना।
Comments