मुक्त रचनात्मक व्यक्तित्व का निर्माण करने में है शिक्षक की सार्थकता – प्रो शर्मा ; डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन : जीवन और व्यक्तित्व के विविध आयाम पर केंद्रित राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी संपन्न
मुक्त रचनात्मक व्यक्तित्व का निर्माण करने में है शिक्षक की सार्थकता – प्रो शर्मा
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन : जीवन और व्यक्तित्व के विविध आयाम पर केंद्रित राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी संपन्न
प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और व्यक्तित्व के विविध आयाम पर केंद्रित राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। संगोष्ठी की अध्यक्षता साहित्यकार श्री जीडी अग्रवाल, इंदौर ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मंजू रूस्तगी, चेन्नई, श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, डॉ प्रभु चौधरी, डॉ रजिया शेख, अहमदनगर, डॉ नीलिमा मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।


Comments