उज्जैन : भौतिकी अध्ययन शाला में भौतिकी परिवार के एम. एस सी. फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बी. एस सी. ऑनर्स फिजिक्स के नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत हेतु विद्यारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नवीन विद्यार्थीयों को सी. बी. सी. एस. पैटर्न, पाठ्यक्रम, परीक्षा, शोध , इत्यादि संबंधी जानकारी डॉ. गणपत अहिरवार तथा डॉ. प्रिया दुबे द्वारा दी गयी । इसी के साथ डॉ. निश्छल यादव द्वारा विभाग के फिजिक्स क्लब तथा क्लब के तत्वावधान में संचालित होने वाली सभी गतिविधियों से नवीन विद्यार्थीयों को अवगत कराया गया । फिजिसिस्ट एलुमिनी एसोसिएशन तथा आउट रीच गतिविधियों के बारे में डॉ. रत्ना अग्रवाल एवं डॉ. कमल जैन ने जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में विभाग के सभी नवाचारों तथा अन्य पहलुओं का विस्तृत विवरण विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति दुबे द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय प्रो. अखिलेश कुमार पांडे जी ने नवीन विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषि सांदीपनि और कृष्ण जैसी गुरु शिष्य की अनोखी जोड़ी की गौरवशाली परम्परा के अनुपालन में भौतिकी अध्ययनशाला में मेंटर - मेंटी पद्धति अपनाई जाती हैं, जो अध्ययन - अध्यापन को सुगम बनाती है । उन्होंने आशा जताई की अध्ययनशाला के विद्यार्थी विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में नवाचार के लिए तत्पर होंगे । कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. अपूर्वा मुले ने किया ।
Comments