राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के साथ विद्यार्थियों के अधिकाधिक प्रवेश के लिए प्रयास करें – कुलपति प्रो पांडेय ; विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो पांडेय की अध्यक्षता में विभागाध्यक्ष और शिक्षकों की बैठक संपन्न
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के साथ विद्यार्थियों के अधिकाधिक प्रवेश के लिए प्रयास करें – कुलपति प्रो पांडेय
विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो पांडेय की अध्यक्षता में विभागाध्यक्ष और शिक्षकों की बैठक संपन्न
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, विश्वविद्यालय के समस्त विभाग राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को क्रियान्वित करने लिए अपना योगदान दें। नवीन शिक्षा सत्र में शैक्षणिक कैलेंडर का अनुपालन करते हुए कक्षा अध्यापन और शोध कार्य को गति दी जाए। विद्यार्थियों के अधिकाधिक प्रवेश के साथ प्रक्रिया को आसान बनाते हुए समयबद्ध कार्य किया जाए। विदेश से आने वाले विद्यार्थियों के विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सुगम प्रक्रिया अपनाई जाए। वर्तमान सत्र में विभिन्न विभागों में विभिन्न प्रजातियों के पौधों के रोपण और संरक्षण के लिए व्यापक पहल करें। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाए।
कोविड-19 संकट के निवारण के लिए समस्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी और उनके परिवारजनों के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें। विश्वविद्यालय में पारंपरिक खेलों के प्रसार के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। मूक्स पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के साथ समावेश किया जाए। नए शिक्षा सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किए जाएं। रैगिंग की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
Comments