उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 19 अगस्त 2021 को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई गई। प्रशासनिक भवन स्थित शलाका दीर्घा सभागार में प्रभारी कुलपति प्रो. एच. पी. सिंह ने उपस्थित जनों को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो शैलेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक कुलसचिव वीणा गुप्ता, रमेश सूर्यवंशी, राजू यादव, विपुल मईवाल सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे। भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में सद्भावना दिवस, दिनांक 20 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश घोषित होने के कारण यह शपथ 19 अगस्त को दिलवाई गई।
विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं में विभागाध्यक्ष एवं निदेशकों द्वारा शिक्षकों, कर्मचारियों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलवाई गई। इन संस्थानों में स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, भूगर्भ शास्त्र, हिंदी, भौतिक शास्त्र, माइक्रोबायोलॉजी आदि सहित अनेक अध्ययनशालाएँ शामिल हैं।
संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं...
Comments