विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कॅरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव में मिला साढ़े छह सौ से अधिक विद्यार्थियों को कॅरियर एवं कोर्स सम्बन्धी मार्गदर्शन
वाग्देवी भवन में आयोजित उत्सव में समापन दिवस पर हुए 220 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा दिनांक 24 से 26 अगस्त तक कॅरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर, देवास रोड स्थित वाग्देवी भवन में किया गया। वाग्देवी भवन में आयोजित इस शिविर के माध्यम से तीन दिनों में साढ़े छह सौ से अधिक विद्यार्थियों को महत्त्वपूर्ण मार्गदर्शन मिला। उत्सव के समापन दिवस पर विभिन्न संकायों और विषय क्षेत्रों से संबंधित 220 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए। समापन दिवस पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो एच पी सिंह कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ सत्येंद्र किशोर मिश्रा आदि सहित अनेक विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों ने युवाओं से भावी कॅरियर एवं पाठ्यक्रम चयन के सम्बंध में चर्चा की।
इस शिविर के दौरान कला, समाज विज्ञान, कृषि, इंजीनियरिंग, व्यवसाय प्रबंधन, विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फोरेंसिक साइंस, फ़ूड टेक्नोलॉजी, विधि आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े पचहत्तर से अधिक विशेषज्ञ परामर्शदाताओं ने युवा वर्ग को उनके कॅरियर एवं 180 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। शिविर के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क पर डॉ ब्रह्मदत्त शुक्ला, डॉ शिवी भसीन, डॉ कंचन थूल आदि ने विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। समापन दिवस पर विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों और कॅरियर परामर्शदाताओं द्वारा 220 से अधिक युवाओं को उच्च अध्ययन, अनुसंधान, रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को लेकर मार्गदर्शन दिया गया। इस शिविर का लाभ उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में विभिन्न संकायों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ ही अध्ययन छोड़ चुके और कॅरियर चयन में जुटे युवाओं ने भी प्राप्त किया।
वर्तमान सत्र में विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित 180 से अधिक पाठ्यक्रमों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं। ये पाठ्यक्रम कला, समाज विज्ञान, वाणिज्य, विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यवसाय प्रबंधन, शारीरिक शिक्षा, कृषि, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, विधि आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े हैं। विश्वविद्यालय के संस्थानों में एमबीए, एमसीए एवं बी टेक – सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश डीटीई, भोपाल के माध्यम से होगा। इस वर्ष एसओईटी में प्रारंभ किए गए एम टेक पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित विभिन्न संकायों के 180 से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से संबन्धित विस्तृत जानकारी विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट
http://vikramuniv.ac.in/ से प्राप्त की जा सकती है।

Comments