आज़ादी की 75वी वर्षगांठ पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान और भौतिकी अध्ययनशाला द्वारा “स्वतंत्रता संग्राम में भरतीय वैज्ञानिकों का योगदान” पर वेबिनार अयोजित किया गया, जिसमें 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विस्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने की। उन्होंने इंजीनियरिंग संस्थान के इस विशिष्ट कार्यक्रम संस्था के कार्यों की प्रशंसा की। वेबिनार में मुख्य वक्ता डॉ. इं मनीष मुदगल सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट, सी. एस. ई. आर., भोपाल एवं श्री प्रजातंत्र गंगेले, सचिव, विज्ञान भारती मालवा प्रान्त द्वारा व्याख्यान दिए गए। मार्गदर्शक विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक उपस्थित रहे। समन्वयक इंजीनियरिंग संस्थान के डॉ. गणपत अहिरवार ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक इंजीनियर दीपक शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन शिक्षक इंजीनियर रितेश नागर ने किया। तकनीकी कार्य शिक्षक इंजीनियर मोहित प्रजापति एवं संस्थान के समस्त शिक्षकों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
Comments