कैरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव 24 से 26 अगस्त तक विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में ; 3 दिन तक आयोजित कैरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव में विद्यार्थियों को विशेष मार्गदर्शन मिलेगा ; 31 अगस्त तक किए जा सकेंगे विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित 180 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन
कैरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव 24 से 26 अगस्त तक विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में
3 दिन तक आयोजित कैरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव में विद्यार्थियों को विशेष मार्गदर्शन मिलेगा
31 अगस्त तक किए जा सकेंगे विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं में संचालित 180 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में दिनांक 24 से 26 अगस्त 2021 तक कैरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में देवास रोड स्थित सर्किट हाउस के सामने वाग्देवी भवन में प्रतिदिन प्रातः 11 से संध्या 4 : 30 बजे तक कैरियर काउंसलिंग एवं प्रवेश उत्सव आयोजित किया जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय में नवीन शिक्षा सत्र 2021 - 22 में विभिन्न अध्ययनशाला एवं संस्थानों में संचालित 180 से अधिक पाठ्यक्रमों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया निरन्तर जारी है। ये पाठ्यक्रम वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, कृषि, विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यवसाय प्रबंधन, कला, समाज विज्ञान, नॉन फॉर्मल एजुकेशन, विधि आदि संकाय और विषय क्षेत्रों से जुड़े हैं। वाग्देवी भवन में आयोजित शिविर में संबंधित विषयों के विशेषज्ञ विद्यार्थियों को भावी केरियर एवं 180 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस वर्ष विश्वविद्यालय में रोजगारपरक एवं कौशल संवर्धन से जुड़े लगभग सवा सौ से अधिक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। प्रवेश हेतु एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने बताया कि आयोजन में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ और करियर परामर्शदाता विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन, रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को लेकर मार्गदर्शन देंगे। हायर सेकंडरी स्कूलों और महाविद्यालयों में विभिन्न संकायों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ ही अध्ययन छोड़ चुके और करियर चयन में जुटे युवा इस शिविर का लाभ ले सकते हैं। इस उत्सव के दौरान विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित 180 से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के महत्त्व और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी करियर संभावनाओं की विशेष जानकारी युवाओं को दी जाएगी।

Comments