विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा संचालित सत्र 2020-21 के पाठ्यक्रमों के जून-जुलाई 2021 में परीक्षा से वंचित स्नातक स्तर के प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के नियमित/ स्वाध्यायी / पूर्व / पूरक प्राप्त विद्यार्थियों तथा स्नातकोत्तर के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेंस्टर के नियमित, स्वाध्यायी / पूर्व / एटीकेटी तथा अन्य समस्त पाठ्यक्रमों की वार्षिक एवं सेमेस्टर (परीक्षा से वंचित) परीक्षाओं के आवेदन पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय/ अध्ययनशाला में एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से जमा करवाये जा सकते हैं ।
उज्जैन :विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा संचालित सत्र 2020-21 के पाठ्यक्रमों के जून-जुलाई 2021 में परीक्षा से वंचित स्नातक स्तर के प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के नियमित/ स्वाध्यायी / पूर्व / पूरक प्राप्त विद्यार्थियों तथा स्नातकोत्तर के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेंस्टर के नियमित, स्वाध्यायी / पूर्व / एटीकेटी तथा अन्य समस्त पाठ्यक्रमों की वार्षिक एवं सेमेस्टर (परीक्षा से वंचित) परीक्षाओं के आवेदन पत्र सम्बन्धित महाविद्यालय/ अध्ययनशाला में एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से जमा करवाये जाने हेतु तिथियाँ निम्नानुसार घोषित की गई है :-
बिना विलम्ब शुल्क परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की तिथि -
“दिनांक 11, अगस्त 2021 से उत्तर पुस्तिका संग्रहण के एक दिवस पूर्व तक”
Comments