विक्रम विश्वविद्यालय में 14 अगस्त को सांस्कृतिक संध्या में होगी देशभक्ति पूर्ण गीत और नृत्यों की प्रस्तुति ; आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
विक्रम विश्वविद्यालय में 14 अगस्त को सांस्कृतिक संध्या में होगी देशभक्ति पूर्ण गीत और नृत्यों की प्रस्तुति
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 14 अगस्त 2021 को देशभक्तिपूर्ण गीत - नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह आयोजन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में दोपहर 3:00 बजे प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्रकुमार शुक्ल होंगे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे। विशिष्ट अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक , भारतीय मार्ग संगठन की कार्यकारी सदस्य इंजीनियर शोभा खन्ना होंगी। आयोजन में कोविड-19 के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र किशोर मिश्रा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ जगदीश चंद्र शर्मा, डॉ गणपत अहिरवार एवं डॉ विश्वजीतसिंह परमार ने इस आयोजन में सहभागिता का अनुरोध किया है।
Comments