पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान परिवार द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव" में सक्रिय भागीदारी करते हुए “पुस्तकालय दिवस” 12 अगस्त को “स्वाधीनता पूर्व तथा पश्चात पुस्तकालय की दशा और दिशा” पर चिन्तन हेतु कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन : राष्ट्र 'आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान अध्ययनशाला परिवार, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन इस महोत्सव में सक्रिय भागीदारी करते हुए “पुस्तकालय दिवस” दिनांक 12 अगस्त 2021 को “स्वाधीनता पूर्व तथा पश्चात पुस्तकालय की दशा और दिशा” पर चिन्तन हेतु कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है।
स्थान - पुस्तकालय परिसर
समय - प्रातः 44.30 से
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय करेगें।
Comments