विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में सौ प्रतिशत वेक्सीनेशन ; विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र टीकाकरण हेतु मान्य होगा
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में सौ प्रतिशत वेक्सीनेशन
विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र टीकाकरण हेतु मान्य होगा
आज भारत के महामहिम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर विक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में विक्रम विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, ओपन इकाई एवं फ्यूचर विजन इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा वेक्सीनेशन जागरूकता रैली निकालकर विश्वविद्यालय के समस्त अध्ययनशालाओं में आचार्य, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं से रूबरू चर्चा कर वेक्सीनेशन डोज की जानकारी प्राप्त की और उन्होंने विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र को टीकाकरण के लिये मान्य किये जाने की भी जानकारी दी इससे भविष्य में डोज लगवाने के लिये किसी को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
विक्रम विश्वविद्यालय की समस्त अध्ययनशालाओं में बतौर जानकारी प्राप्त हुई कि 100 प्रतिशत वेक्सीनेशन डोज लग चुके हैं। उपस्थित सभी जनों ने माननीय कुलपति जी को परिवार एवं अपने आस-पास के निवासियों की भी जानकारी प्रदान की और जिन्हें 1 डोज शेष रह गया है, उनकी जानकारी भी प्राप्त की।
भौतिकी अध्ययनशाला में माननीय कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कोरोना महामारी से बचने के तरीके बताते हुए मास्क, सेनेजाईजर का उपयोग और वेक्सीनेशन की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर आपने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समस्त अध्ययनशालाओं में पर्यावरण जागरूकता निमित्त वृक्षारोपण एवं गाजरघास उन्मूलन की भी चर्चा की।
भौतिकी अध्ययनशाला में हुई चर्चाओं का संचालन विश्वविद्यालय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमण सोलंकी ने किया एवं विभाग की आचार्य डॉ. स्वाति दुबे ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ डॉ. शुभा जैन, डॉ. अचला शर्मा, डॉ. सलिलसिंह, डॉ. संदीप तिवारी, डॉ. नलिनसिंह पंवार, डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. राज बोरिया, डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुधीर कुमार जैन, डॉ. गणपत अहिरवार, डॉ. प्रेमलता चुटैल, डॉ. जगदीश शर्मा, डॉ. गीता नायक, डॉ. धीरेन्द्र सोलंकी, डॉ. शैलेन्द्र भारल, डॉ. अलका व्यास, डॉ. डी.एम. कुमावल, डॉ. राज राजेश्वार मूसलगांवकर, डॉ. संग्राम भूषण, डॉ. रविशंकर सोनवाल, सहित विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन के श्री कमल जोशी, श्री राजू यादव, श्री राजेश ठाकुर, श्री संजय सिंह, रासेयो ओपन इकाई के डॉ. अजय शर्मा, फ्यूचर विजन महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दुर्गाशंकर सूर्यवंशी और समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments