उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय स्नातकोत्तर कायचिकित्सा विभाग में अध्यनरत एम.डी. छात्रों के शोध कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसमें डॉ. राधा मिश्रा द्वारा रक्ताल्पता (एनीमिया), डॉ. मनीष चौधरी द्वारा युवानपिडीका (पिम्पल्स) एवं डॉ. विवेक सालवी द्वारा खालित्य रोग (हेयर फॉल) पर शोध कार्य किया जा रहा है। उक्त शोध कार्य डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. नरेश जैन एवं डॉ. वंदना सराफ के निर्दशन में किया जा रहा हैं। उक्त शोधार्थी द्वारा महाविद्यालय की फार्मेसी में औषधियों का निर्माण किया गया उक्त जानकारी संस्था के प्राचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने जनता से अपील की है कि, उक्त रोगो से पीड़ित रोगी अपना चिकित्सा परामर्श एवं निःशुल्क औषधि आगर रोड चिमनगंज थाने के पास स्थित शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेदिक महाविद्यालयीन चिकित्सालय के कायचिकित्सा विभाग की ओ.पी.डी. से आकर प्राप्त करे एवं श्वास रोग के निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं औषधि डॉ. प्रकाश जोशी द्वारा शारीर रचना विभाग की ओ.पी.डी. से दी जाएगी।
स्वास्थ्य परीक्षण का समय - प्रातः 09:00 बजे से 12:00 बजे तक।
स्वास्थ्य परीक्षण का स्थान - कक्ष कमांक कमशः 18 में (एनीमिया), 27 में (पिम्पल्स) एवं 28 (हेयर फॉल), एवं 53 में (श्वास रोग) शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय, चिमनगंज मंडी, आगर रोड उज्जैन म.प्र.
Comments