राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की आभासी बैठक में संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, मार्गदर्शक श्री हरेराम वाजपेयी, डॉ. हरिसिंह पाल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा तथा राष्ट्रीय संयोजक डॉ. शहाबुद्दीन शेख की सहमति से राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने आगामी एक वर्ष हेतु 12 प्रदेशों के संयोजक एवं प्रदेश प्रभारी को मनोनीत किया जिसमें मध्यप्रदेश श्री अनिल ओझा एवं डॉ. अखिल शुक्ला, राजस्थान डॉ. उर्वशी उपाध्याय श्री अविनाश शर्मा, उत्तर प्रदेश डॉ. विद्यासागर मिश्र, डॉ. चेतना उपाध्याय, बिहार डॉ. ममता झा श्री रमेशकुमारसिंह, पंजाब डॉ. राजेन्द्रसिंह साहिल, श्री मोहनलाल वर्मा, महाराष्ट्र डॉ. शैलचन्द्रा, श्रीमती लता जोशी, कर्नाटक श्री बालासाहेब तोरस्कर, श्रीमती जी.सरोज, असम डॉ. दीपिका सुतोदिया, डॉ. सुनीता मंडल, छत्तीसगढ़ डॉ. जी.डी. अग्रवाल, डॉ. हंसा शुक्ला, दिल्ली डॉ. भावना शुक्ल, डॉ. कविता रायजादा हरियाणा डॉ. राकेश छोकर, श्रीमती सुनीता गर्ग, समस्त प्रदेश संयोजक एवं प्रभारी को मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष सुवर्णा जोशी मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक आदि ने बधाई दी है।
संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं...
Comments