राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की त्रैमासिक अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन श्री ब्रजकिशोर शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी माह के प्रमुख आयोजनों के बारे में विचार विमर्श के पश्चात् अनेक प्रमुख निर्णय लिये गये। बैठक में संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा (उज्जैन), डॉ. हरिसिंह पाल (दिल्ली), श्री हरेराम वाजपेयी (इन्दौर), विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख (राष्ट्रीय मुख्य संयोजक) एवं राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव, राकेश छोकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जी.डी. अग्रवाल, इंदौर, कोषाध्यक्ष श्री अनिल ओझा, महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी मंचासीन थे।
संगोष्ठी के शुभारम्भ में सरस्वती वंदना श्रीमती पूर्णिमा कौशिक ने एवं बैठक की प्रस्तावना डॉ. मुक्ता कौशिक, रायपुर ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण श्रीमती सुवर्णा जाधव (राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष) ने दिया। संस्था प्रतिवेदन में डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की स्थापना के पश्चात् अभी तक लगभग दो सौ सदस्य है। इस वित्तीय वर्ष में अनेक नवीन त्रैवार्षिक सदस्य एवं आजीवन सदस्य ने सदस्यता ली है। शिक्षक सम्मान समरोह का 2 दिवसीय आयोजन उज्जेन में 28 व 29 अगस्त 2021 को होगा। इस अवसर पर श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान भी होगा।
संस्था का मासिक समाचार पत्र ‘संचेतना‘ का प्रकाशन जुलाई के प्रथम सप्ताह समारोह में विमोचन होगा। हिन्दी सप्ताह में हिंदी सेवा सम्मान समारोह प्रयागराज में दि. 11 एवं 12 सितम्बर में प्रस्तावित है।
राष्ट्रीय बैठक में डॉ. मुक्ता कौशिक (राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता), श्री मोहनलाल वर्मा, डॉ. ममता झा, गरिमा गर्ग, डॉ. आशीष नायक, डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा, डॉ. मंजू रस्तोगी, लता जोशी, डॉ. शिवा लोहारिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला इकाई) ने बैठक में आगामी मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन मुम्बई में रखने का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष डॉ. भरत शेणकर, डॉ. रजिया शेख, बाला साहेब, डॉ. अर्चना झा, डॉ. शैलचन्द्रा, महासचिव डॉ. रश्मि चौबे, डॉ. पूर्णिमा कौशिक, डॉ. रेनू सिरोया ने भी संबोधित किया।
संगोष्ठी का संचालन डॉ. रोहिणी डावरे ने किया एवं आभार श्रीमती लता जोशी ने माना।
Comments