Skip to main content

विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि, उज्जैन में आज 11 जून से ही संपूर्ण बाजार खुलेगा ; लेफ्ट राइट का नियम तत्काल प्रभाव से समाप्त, जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी ने लिया निर्णय

उज्जैन में आज 11 जून से ही संपूर्ण बाजार खुलेगा
 लेफ्ट राइट का नियम तत्काल प्रभाव से समाप्त, 
जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी ने लिया निर्णय

विधायक श्री पारस चन्द्र जैन ने एक वीडियो संदेश जारी कर जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी दी।



उज्जैन, शुक्रवार, 11 जून, 2021। उज्जैन जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आज  बृहस्पति  भवन में जिले के कोरोना प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि, संपूर्ण जिले से लेफ्ट राइट के नियम को समाप्त करते हुए तत्काल प्रभाव से सभी दुकाने खोल दी जाए।  सभी दुकानें प्रातः 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुली रहेगी ।

भगवान श्री महाकालेश्वर, हरसिद्धि एवं मंगलनाथ मंदिर  जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल को छोड़कर अन्य धार्मिक स्थलों को भी क्रमिक रूप से खोलने का निर्णय लिया गया। यहाँ एकसाथ केवल 4 लोगो को प्रवेश की अनुमति रहेगी ।

बैठक में शहरी क्षेत्र में स्थित विभिन्न पार्क  को आमजन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोलने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस चन्द्र जैन, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत, श्री विवेक जोशी एवं श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला मौजूद थे। 

बैठक में निम्नांकित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई एवं निर्णय लिए गए :- 



आगामी 28 जून 2021 से भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर, मंगलनाथ एवं हरसिद्धि मंदिर खुलने के संबंध में निर्णय लिया गया । साथ ही निर्देश दिए गए कि, दर्शन  की अनुमति का आधार क्या हो इस पर पर्याप्त विचार विमर्श करके निर्णय लिया जाए।  तीन मंदिरों को छोड़ कर के अन्य धार्मिक स्थलों को क्रमिक रूप से मात्र 4 लोगो के एकसाथ  दर्शन की अनुमति  के साथ  खोला जाए । साथ ही यह ध्यान रखा जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और लोग वैक्सीनेशन करवा कर ही इन धार्मिक स्थानों पर जाएं ।


बैठक में बैंड वालों, हाट बाजार व अन्य गतिविधियों में शामिल लोगों की समस्या  पर विचार किया गया तथा निर्णय लिया गया कि राज्य शासन की गाइडलाइन जैसे ही 15 जून के बाद प्राप्त होगी तदनुसार इन सभी लोगों के लिए अनुकूल निर्णय लिया जाएगा। मैरिज गार्डन, मॉल्स के लिए भी राज्य शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्यवाही होगी।


बैठक में निर्णय लिया गया कि संपूर्ण बाजार को खोलने के साथ ही सभी दुकानदारों को निर्देशित किया जाए कि वह स्वयं और उनके यहाँ कार्य करने वाले शत-प्रतिशत  कर्मचारियों का वैक्सीनेशन आगामी 7 दिनों में करवा लें । 7 दिनों के बाद रेंडमली चेक करने पर यदि किसी कर्मचारी या दुकानदार का वैक्सीनेशन होना नहीं पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


ब्लैक फंगस के मरीजों को शासकीय चिकित्सालय में निशुल्क इंजेक्शन दिए जा रहे हैं 


उज्जैन 11 जून। ब्लैक फंगस के मरीजो को शासकीय अस्पताल के फंगस वार्ड में  महंगे इंजेक्शन निशुल्क दिए जा रहे है। निजी अस्पतालों में उपचाररत मरीज जो इंजेक्शन का खर्च वहन नहीं कर सकते वे जिला चिकित्सालय के फंगस वार्ड में भर्ती हो सकते हैं। यहां पर उनकी निशुल्क चिकित्सा की जाएगी। फंगस वार्ड में आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल ने आज जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उज्जैन जिले में ब्लैक फंगस के 75 मरीज हैं जो विभिन्न अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं।जिला अस्पताल के फंगस वार्ड में 21 मरीज भर्ती हैं आवश्यकता अनुसार आवश्यकता पड़ने पर वर्तमान में फंगस  वार्ड  के 30 बेड को बढ़ाकर 60 बेड भी किया जा सकता है।

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं