Skip to main content

राष्ट्रीय नियामक ने आपातकालीन स्थितियों में स्पुतनिक-V वैक्सीन के सीमित उपयोग की अनुमति दी

राष्ट्रीय नियामक ने आपातकालीन स्थितियों में स्पुतनिक-V वैक्सीन के सीमित उपयोग की अनुमति दी

प्रविष्टि तिथि: 13 APR 2021



केंद्र सरकार सक्रिय रूप से अपनी पूरी क्षमता के साथ कोविड-19 के विरुद्ध लड़ रही है और उसका ध्यान इसकी रोकथाम, निगरानी, कोविड उचित व्यवहार और टीकाकरण पर केन्द्रित है। टीकाकरण (वैक्सीनेशन) के राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 से हुई थी। इसके लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया - राष्ट्रीय नियामक अर्थात भारतीय औषध महानियंत्रक (डीजीसीआई) ने दो टीकों के आपातकालीन उपयोग की अनुमति (ईयूए) दी थी ।ये वैक्सीन हैं : सीरम इंस्टीटयूट ऑफ़ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित “कोविशील्ड” और भारत बायोटेक इन्टरनेशनल (बीबीआईएल) द्वारा निर्मित “कोवैक्सिन”। इस समय देश में कई अन्य वैक्सीनों (टीकों) का विभिन्न चरणों में निर्माण और चिकित्सकीय परीक्षण चल रहा है।

मैसर्स डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज लिमिटेड (मैसर्स डीआरएल) ने रूस के मैसर्स गामालेया इंस्टीटयूट द्वारा विकसित गाम-कोविड-वैक, जिसे स्पुतनिक-V भी कहा जाता है, के आयात और उसकी बिक्री के लिए अनुमति मांगी है। गाम-कोविड- वैक कंबाइंड वेक्टर वैक्सीन (घटक I और घटक II) का विकास रुस के स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपीडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी, मॉस्को, रशिया ने किया है। इस वैक्सीन को विश्व के 30 देशों में स्वीकृति मिली हुई है ।

मैसर्स डीआरएल ने इस वैक्सीन की भारत में बिक्री की  नियामक  अनुमति के लिए आयात हेतु रुसी संघ के स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपीडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के साथ सहयोग किया है। रूस में इस वैक्सीन की सुरक्षा प्रतिरक्षाजनत्व (सेफ्टी इम्यूनोजेनेसिटी) और प्रभावशीलता  के तीसरे चरण (फेज III) के अन्तरिम चिकित्सकीय परीक्षणों को लांसेट जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

मैसर्स डीआरएल को देश में चरण II / III के चिकित्सकीय परीक्षण करने की अनुमति दी गई थी। इस कम्पनी ने तदनुसार देश में दूसरे और तीसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण करने के बाद  अपने अन्तरिम आंकड़े दे दिए हैं। त्वरित नियामक प्रत्युत्तर के रूप में सीडीएससीओ इस विषय पर विशेषज्ञ समिति (एसईसी) के साथ विचार विमर्श करते हुए इन चिकित्सकीय परीक्षणों से प्राप्त आंकड़ों का निरंतर आकलन कर रही है। इस समिति में फुफ्फुस विज्ञान (पल्मोनोलॉजी), प्रतिरक्षण विज्ञान (इम्युनोलॉजी), सूक्ष्मजीव विज्ञान (माइक्रोबायोलॉजी), औषधविज्ञान (फार्माकोलॉजी), बालरोगचिकित्सा (पीडियाट्रिक्स), आतंरिक औषधि के विद्वान और विशेषज्ञ शामिल हैं।

एसईसी ने सुरक्षा, प्रतिरक्षाजनत्व (इम्यूनोजेनेसिटी), विदेशों में हुए चिकित्सकीय अध्ययनों के प्रभावशीलता आंकड़ों, लक्षणों, आयु वर्ग, दवाई देने का क्रम, सावधानियां, भंडारण, चेतावनियाँ, विशेष महत्व के प्रतिकूल प्रभावों, जोखिम लाभ मूल्यांकन, प्रस्तावित तथ्य सारणी, पीआई, एसएमपीसो इत्यादि के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विस्तृत विचार विमर्श किया। एसईसी ने रूस में शर्तों/ प्रतिबंधों के  साथ इस वैक्सीन को स्वीकृति की भी समीक्षा की। समिति ने यह पाया कि भारत में हुए अध्ययनों के बाद कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षा एवं प्रतिरक्षाजनत्व (इम्यूनोजेनेसिटी) आंकड़े रूस से चरण III के चिकित्सकीय परीक्षणों के अन्तरिम आंकड़ों से मेल खाते हैं ।

इन सब पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद एसईसी ने आपातकालीन स्थितियों में इस वैक्सीन को सीमित उपयोग के लिए अनुमति जारी की जो विभिन्न नियामक प्रावधानों को मानने के बाद ही अनुमन्य होगी।

यह वैक्सीन  18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए कारगर है । इस टीके की 0.5 मिलीलीटर की दो इंट्रामस्कुलर  खुराकें इंजेक्शन के माध्यम से 21 दिन के अंतराल पर दी जाएंगी I (शून्य दिवस : घटक (कम्पोनेंट) तथा 21वां दिन : घटक (कम्पोनेंट) II )। इस टीके (वैक्सीन) का भंडारण -18 डिग्री  (शून्य से 18 डिग्री नीचे)  सेल्सियस तापमान पर ही किया जा सकेगा। इस टीके के दो (क्म्पोनेट) घटक I और II हैं जिनकी अदला-बदली नहीं हो सकती। हर पहलू पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद भारतीय औषध महानियंत्रक ने विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। अब मैसर्स डीआरएल इस टीके का भारत में आयात करेगी ।

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

चौऋषिया दिवस (नागपंचमी) पर चौऋषिया समाज विशेष, नाग पंचमी और चौऋषिया दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

चौऋषिया शब्द की उत्पत्ति और अर्थ: श्रावण मास में आने वा ली नागपंचमी को चौऋषिया दिवस के रूप में पुरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं। चौऋषिया शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द "चतुरशीतिः" से हुई हैं जिसका शाब्दिक अर्थ "चौरासी" होता हैं अर्थात चौऋषिया समाज चौरासी गोत्र से मिलकर बना एक जातीय समूह है। वास्तविकता में चौऋषिया, तम्बोली समाज की एक उपजाति हैं। तम्बोली शब्द की उत्पति संस्कृत शब्द "ताम्बुल" से हुई हैं जिसका अर्थ "पान" होता हैं। चौऋषिया समाज के लोगो द्वारा नागदेव को अपना कुलदेव माना जाता हैं तथा चौऋषिया समाज के लोगो को नागवंशी भी कहा जाता हैं। नागपंचमी के दिन चौऋषिया समाज द्वारा ही नागदेव की पूजा करना प्रारम्भ किया गया था तत्पश्चात सम्पूर्ण भारत में नागपंचमी पर नागदेव की पूजा की जाने लगी। नागदेव द्वारा चूहों से नागबेल (जिस पर पान उगता हैं) कि रक्षा की जाती हैं।चूहे नागबेल को खाकर नष्ट करते हैं। इस नागबेल (पान)से ही समाज के लोगो का रोजगार मिलता हैं।पान का व्यवसाय चौरसिया समाज के लोगो का मुख्य व्यवसाय हैं।इस हेतू समाज के लोगो ने अपने