विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला में संचालित सी.बी.सी.एस. के समस्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर की परीक्षा असाइंमेन्ट/आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार होंगी ; विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा अधिसूचना जारी
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने दिनांक 26 फरवरी 2021 को विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला में संचालित सी.बी.सी.एस. के समस्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर (नियमित/पूर्व/एटीकेटी) की परीक्षा असाइंमेन्ट/आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार करना सुनिश्चित करें, के संबंध में आदेशानुसार कुलसचिव द्वारा अधिसूचना क्र./परीक्षा/2021/9086 जारी की ।
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जारी अधिसूचना में लिखा है कि, म.प्र.शासन, उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्र. 147/188/2020/38-3 भोपाल दिनांक 01.02.2021 के आदेशानुसार सत्र 2020-21 में विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला में संचालित सी.बी.सी.एस. के समस्त स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर (नियमित/पूर्व/एटीकेटी) की परीक्षा असाइंमेन्ट/आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार करना सुनिश्चित करें।
Comments