राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के विकास और अनुरक्षण के लिए आम बजट में 75 करोड़ की स्वीकृति
उज्जैन । भारत सरकार के आम बजट में श्री महाकालेश्वर मंदिर के विकास एवं अनुरक्षण के लिए 75 करोड़ रुपए की राशि राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पहल पर भारत सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है ।
चूंकि उज्जैन से सिंधिया परिवार का वर्षों पुराना नाता रहा है इसलिए उन्होंने विशेष रूचि लेते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर श्री महाकाल मंदिर के विकास के लिए विशेष आग्रह करते हुए राशि की मांग की थी, जिसको आम बजट में सम्मिलित कर 75 करोड़ की राशि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा स्वीकृत की गई है । राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस स्वीकृति से मालवा अंचल एवं उज्जैन तथा आसपास के क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों मे हर्ष व्याप्त है तथा इस राशि से श्री महाकाल मंदिर तथा आसपास के क्षेत्र में विकास को और अधिक गति मिलेगी । इस राशि के स्वीकृत होने पर मालवा क्षेत्र की ओर से मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से दूरभाष पर चर्चा कर इस राशि को स्वीकृत कराने पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया ।
Comments