दीक्षांत समारोह के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या 337 हुई
उज्जैन :विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा दिनांक 20 फरवरी को आयोजित चौबीसवें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत विद्यार्थियों की दिनांक 16 फरवरी की संध्या तक कुल संख्या 337 हो गई है।
प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, इनमें स्नातक गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 34, स्नातकोत्तर गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 66 एवं पीएचडी उपाधि प्राप्त कर्ता 237 शामिल हैं।
Comments