विक्रम विश्वविद्यालय के चौबीसवें दीक्षान्त समारोह का आयोजन 20 फरवरी को ; दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास 19 फरवरी को दो बार होगा
विक्रम विश्वविद्यालय के चौबीसवें दीक्षान्त समारोह का आयोजन दिनांक 20 फरवरी 2021 को
दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास होगा 19 फरवरी को दो बार
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के चौबीसवें दीक्षान्त समारोह का आयोजन दिनांक 20 फरवरी 2021 अपराह्ण 3.00 बजे विश्वविद्यालय के स्वर्ण जंयती सभागार में होगा। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल, मध्यप्रदेश माननीया श्रीमती आनन्दीबेन पटेल करेंगी। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय प्रो. डी.पी. सिंह, चेयरमेन, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली होंगे। सम्मानीय अतिथि माननीय डा. मोहन यादव, मंत्री, उच्च शिक्षा, म.प्र. शासन, माननीय श्री अनिल फिरोजिया, संसद सदस्य, लोकसभा, माननीय श्री पारसचन्द्र जैन, विधायक, म.प्र. विधानसभा होंगे। प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय, कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे। कुलपति एवं कार्यपरिषद् के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के चौबीसवें दीक्षान्त समारोह 2021 में प्रबुद्धजनों को सादर आमंत्रित किया है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा 5 करोड़ की लागत से परीक्षा एवं गोपनीय भवन का लोकार्पण किया जाएगा। कुलाधिपति एवं राज्यपाल, मध्यप्रदेश माननीया आनन्दीबेन पटेल द्वारा भारतरत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
19 फरवरी को स्वर्ण जयंती सभागार में दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास दो बार किया जाएगा। प्रातः काल 10 बजे एवं दोपहर 4 :00 आयोजित पूर्वाभ्यास में समस्त दीक्षार्थीगण सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. उदयनारायण शुक्ल ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा दिनांक 20 फरवरी को आयोजित चौबीसवें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने वाले वर्ष 2018 एवं 2019 के पंजीकृत विद्यार्थियों संख्या 343 है। इनमें स्नातक गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 34, स्नातकोत्तर गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता 69 एवं पीएचडी उपाधि प्राप्त कर्ता 240 शामिल हैं।
प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, दीक्षान्त समारोह में सम्मिलित होने वाले समस्त विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। अपने साथ फोटो परिचय पत्र भी लाएँ। अपराह्ण 2.00 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करना अनिवार्य होगा। दीक्षान्त समारोह की अवधि में अपना मोबाइल फोन बंद रखें। बैग, ब्रीफकेस, खाद्य पदार्थ इत्यादि वर्जित है। समारोह के समापन पर माननीया कुलाधिपति, मुख्य अतिथि, सम्माननीय अतिथि एवं अकादमिक शोभायात्रा के प्रस्थान के पश्चात् ही अपना स्थान छोड़ें।
Comments