- Get link
- Other Apps
Featured Post
आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी.एन. दुबे द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण
- Get link
- Other Apps
उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय उज्जैन के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि आज दिनांक 08.01.2021 को बिना किसी पूर्व सूचना के मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति डॉ. टी.एन. दुबे द्वारा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय का परीक्षा संचालन के दृष्टिकोण से औचक निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा समझाईश दी गई कि परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा का संचालन किया जाये। आपने परीक्षा अधीक्षक डॉ. अजय कीर्ति जैन तथा सह अधीक्षक डॉ. आशीष शर्मा से विशेष चर्चा कर व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। तथा निर्देशित किया कि सेनेटाईजेशन आदि का भारत सरकार की गाईडलाईन का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
कुलपति ने आगे कहा कि महाविद्यालय में रेग्युलर कक्षाएं सम्पादित करने में छात्रों की संख्या सीमित रखें तथा सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन किया जाए।
डॉ. प्रकाश जोशी ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि, डॉ. दुबे को छात्र-छात्राओं ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु कुलपति जी द्वारा आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्रोफेसर एवं प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments