- Get link
- Other Apps
Featured Post
शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय चिमनगंज उज्जैन में मधुमेह एवं वातरक्त रोग पर शोध कार्य प्रारम्भ
- Get link
- Other Apps
उज्जैन : शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कायचिकित्सा विभाग में अध्यनरत डॉ. मुरारी गिरारे एवं डॉ. प्रीति चौधरी द्वारा कमशः मधुमेह (Diabetes) एवं वातरक्त रोग पर शोध कार्य किया जा रहा है । Covid-19 के पश्चात पुनः चिकित्सालय की ओ.पी.डी. में रोगियों का परीक्षण व आवश्यक औषधियों का वितरण सुचारू रूप से संचालित है । डॉ. प्रीति एवं डॉ. मुरारी द्वारा शास्त्र मतानुसार निर्मित की गयी औषधियाँ महाविद्यालयीन चिकित्सालय चिमनगंज आगर रोड उज्जैन पर आम जनता के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। इस कार्य में छात्रों को उनके निर्देशक डॉ. नरेश जैन, डॉ. ओ.पी. व्यास, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा, आर.एम.ओ. डॉ. हेमन्त मालवीय आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे है।
डॉ. प्रकाश जोशी ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि, संस्था के प्राचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने उज्जैन व उज्जैन के समीपस्थ निवासरत आम जनता से इसका लाभ लेने की अपील की हैं।
Comments