राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष " श्री ब्रजकिशोर शर्मा जी" के जन्मदिवस को संस्था ने उत्सव के रूप में मनाया
क्रार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति श्रीमती पूर्णिमा कौशिक ने की। स्वागत उद्बबोधन संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.प्रभु चौधरी ने बहुत ही प्रेरणादायक प्रस्तुत किए।
विशिष्ट अतिथि प्रो.शैलेन्द्र कुमार शर्मा कुलानुशासक हिंदी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने श्री ब्रजकिशोर शर्मा जी के जीवन परिचय में बताया कि शर्मा जी बहुत ही प्रेरणादायक, आदर्शों वादी शिक्षक रहे।
मुख्य वक्ता श्री कौशल कुमार पाण्डेय पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी इन्दौर ने श्री शर्मा को व्यकित्व के धनी और एक अच्छे शिक्षक के रूप में रहें बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना और जन्मदिवस बधाईयां दिये।
राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ.शंभू पंवार जी ने श्री शर्मा जी को कुशल व्यक्ति त्वं के धनी, प्रेरणा स्रोत बताएं और श्री ब्रजकिशोर शर्मा जी जीवन परिचय को सार्थक रूप प्रदान करने की घोषणा करते हुए जन्मदिवस बधाईयां दिये।
मुख्य वक्ता विश्व हिन्दी साहित्य इन्दौर श्री हरेराम बाजपेयी जी ने श्री शर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डाला।और जन्मदिवस बधाईयां दिये।
विशिष्ट मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के कार्यकारी अध्यक्ष महाराष्ट्र डॉ शहाबुद्दीन नियाज़ मुहम्मद शेख़ ,पुणे ने अपने मंतव्य में कहा कि भारतीय जनमानस में कृषक , शिक्षक व सेवक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है ।क्योंकि कृषक अन्नदाता है,शिक्षक ज्ञानदाता है तो स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी जीवनदाता है।श्री बी के शर्मा जी ने शिक्षा विभाग में अपनी पूरी सेवाएं दी है।सेवा ,स्नेह ,समर्पण, सदाचार, संवेदनशीलता ,सहनशीलता व सकारात्मकता के साथ श्री शर्मा जी शिक्षा क्षेत्र से जुड़े रहे ।यही उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, शिक्षाविद डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जन्मदिवस बधाईयां -
भजन प्रस्तुत किए और शानदार संचालन करते हुए जन्मदिवस समारोह उत्सव को गति प्रदान की।
जन्मदिवस बधाईयां समारोह में सभी सम्मानीयजन पदाधिकारिय गण में राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ शंभू पंवार राजस्थान, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.मुक्ता कान्हा कौशिक रायपुर,डॉ आशीष नायक राष्ट्रीय उपमहासचिव धमतरी, डॉ प्रवीण बाला पंजाब, डॉ रेनु सिसोदिया जयपुर, डॉ शिवा लोहरिया राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना अध्यक्ष महिला इकाई जयपुर, श्रीमती पूर्णिमा कौशिक, श्रीमती लता जोशी मुबंई,श्री राम शर्मा इन्दौर,श्री डी.पी.शर्मा, डॉ ममता झा मुबंई , मनीषा ठाकुर, एवं श्री ब्रजकिशोर शर्मा परिवार उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथिमुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव ने श्री शर्मा जी के जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के कार्यकाल के बारे में बताया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती लता जोशी ने श्री शर्मा जी का जन्मदिवस परदीपों से स्वागत करते हुए शानदार कविता की प्रस्तुति दी।
सीमा मिश्रा मुख्य अतिथि ने श्री शर्मा जी को सरल,सहज , आदर्श वादी बताया और जन्मदिवस बधाईयां दिये।
अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा जी ने जन्मदिवस पर अपने जीवन के कायो का उल्लेख करते हुए सभी सम्मानीयजन, पदाधिकारियों को हदय से आभार व्यक्त किया।
आभार व्यक्त राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना राष्ट्रीय प्रवक्ता गाजियाबाद डॉ.रश्मी चौबे ने कविता पाठ के माध्यम से दी.
प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हैं ,श्री किशोर जी संस्था का नाम हो रहा है।
स्वर्ण••••पतवारों से, संचेतना की नाव चल रही है,
ज्ञान की गंगा में ,चलती ही जा रही है,
शैलेन्द्र पर पहुँच कर, कुसुम-लता से सजरही है,
सूरज की रश्मियों से, आलोकित हो रही है।
प्रभु आपकी कृपा से•••
जब शेख जी आऐं, मुक्ताओं से सजाऐं ,
डाँ के के पाण्डेय जी जब आऐं,गरिमा और बढाऐं,
शिवा- शम्भू की कृपा से,हरेराम कह के,
आगे ये बढ रही है।
करते हैं ,श्री किशोर जी, संस्था का नाम हो रहा है
राष्ट्रीय -भावना में, पूर्णिमा की चाँदनी जब धुल जाऐ,
रोहणी के साथ जब,
शरद चन्द्र दृष्टि इस पर डाले,
राष्ट्रीय -भावना संग अंतराष्ट्रीय मोड ले रही है,
प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।
Comments