Skip to main content

कोरोना वेक्सीन के लिये भोपाल के 3 केन्द्रों पर सफलतापूर्वक हुआ ड्राय रन

प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 75 व्यक्तियों पर की वेक्सीन रिहर्सल
एसीएस - आयुक्त स्वास्थ्य की निगरानी में हुआ ड्राय रन
 

भोपाल : शनिवार, जनवरी 2, 2021


कोरोना वेक्सीनेशन के लिये शनिवार 2 जनवरी को भोपाल के 3 वेक्सीनेशन केन्द्रों पर ड्राय रन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कोविन एप पर वेक्सीनेशन के लिये चुने गये 75 व्यक्तियों के सफलतापूर्वक ड्राय रन में (रिहर्सल में) वेक्सीनेशन होने के आँकडे 11 बजे के बाद ऑनलाइन प्रदर्शित होने लगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने गोविंदपुरा स्वास्थ्य केन्द्र स्थित वेक्सीनेशन केन्द्र पहुँचकर ड्राय रन की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने वेक्सीनेशन रिहर्सल के लिए पहुँचे व्यक्तियों और वेक्सीनेशन टीम के अधिकारियों, कर्मचारियों से चर्चा की। ड्राय रन के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर एसीएस स्वास्थ्य मो. सुलेमान ने ड्राय रन की समीक्षा की और ड्राय रन को संचालित करने वाले स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना वैक्सीन के 'ड्राय रन' की सफलता पर दी बधाई

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के 3 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन (रिहर्सल) सफलतापूर्वक संपन्न किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित सभी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि हमारे दूरदर्शी एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हम कोरोना महामारी पर पूर्ण रूप से नियंत्रण की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की ट्रायल सफलतापूर्वक हो रही है और शीघ्र ही नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

ड्राय रन भोपाल में 3 वेक्सीनेशन केन्द्रों पर किया गया। वेक्सीनेशन केन्द्र गाँधीनगर स्वास्थ्य केन्द्र, गोविंदपुरा स्वास्थ्य केन्द्र और एल.एन. मेडिकल कॉलेज कोलार में बनाये गये थे। इन 3 वेक्सीनेशन केन्द्रों पर जिनका ड्राय रन वेक्सीनेशन किया जाना था, उनका पूर्व में चयन कर लिया गया था। इसके साथ ही उन्हें वेक्सीनेशन की तारीख, वेक्सीनेशन केन्द्र और समय की जानकारी एसएमएस द्वारा दी गई थी। ड्राय रन की पूर्व संध्या पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इन सभी व्यक्तियों से टेलीफोनिक टॉक की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें यह मालूम है कि उन्हें कब और कहां, किस समय वेक्सीनेशन (रिहर्सल) के लिये पहुँचना है। इसी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों ने तीनों वेक्सीनेशन केन्द्रों का एक जनवरी की रात्रि में औचक निरीक्षण कर प्रोटोकॉल पालन के लिए चेकलिस्ट के अनुसार की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

कोविड-19 वेक्सीनेशन के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन सुनिश्चित करते हुए शनिवार 2 जनवरी की सुबह 9 बजे से ड्राय रन शुरू किया गया। प्रत्येक वेक्सीनेशन केन्द्र पर 25 व्यक्तियों का ड्राय रन वेक्सीनेशन किया गया। वेक्सीनेशन केन्द्र पर व्यक्तियों के पहुँचने पर उन्हें प्रतीक्षा कक्ष में बैठाने, वेक्सीनेशन के लिये तैयार करने की व्यवस्था की गई थी, इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हैंडवॉश और मास्‍क पहनने सहित अन्य प्रोटोकॉल्स का पालन किया गया। ड्राय रन वेक्सीनेशन के लिये भेजने से पहले व्यक्ति का इन्फ्रारेड टेम्प्रेचर और पल्स ऑक्सीमीटर से परीक्षण किया गया, इसके बाद संबंधित की पहचान का सत्यापन कर प्रतीक्षा कक्ष में रखा गया। उन्हें वेक्सीनेशन के संबंध में जरूरी संदेश भी दिये गये।

वेक्सीनेशन कक्ष में एक-एक व्यक्ति को क्रम से प्रवेश दिया गया, जहाँ पर उनका वेक्सीनेशन करने वाले कार्यकर्ता ने रिहर्सल वेक्सीनेशन किया। इसके बाद उन्हें आब्जरवेशन रूम में रखा गया। आब्जरवेशन रूम में सभी व्यक्तियों को पूरे प्रोटोकॉल के साथ 30 मिनट तक रोका गया। आब्जरवेशन रूम में चिकित्सकों का स्टॉफ ऐसी सभी औषधियों के साथ मौजूद रहा, जिनसे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट कंट्रोल किया जा सकता था। आधा घंटा पूरा होने के बाद ड्राय रन वेक्सीनेट किये गये व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ्य और घर जाने के लिये तैयार थे। उनके मोबाइल पर एक संदेश, आपको कोविड-19 वेक्सीन की पहली डोज़ आज 2 जनवरी 2021 को सफलतापूर्वक किये जाने की जानकारी दी गई। यह संदेश कोविन एप पर भी प्रदर्शित हो रहा है। इसी प्रकार का संदेश भोपाल में जिन 75 व्यक्तियों को ड्राय रन में कोविड-19 का रिहर्सल वेक्सीनेशन किया गया, उन सभी के मोबाइल पर यह संदेश भेजा गया।

स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला, राज्य कोल्ड चेन अधिकारी विपित श्रीवास्तव, उप संचालक चिकित्सा डॉ. पद्माकर त्रिपाठी, डॉ. सौरभ पुरोहित ने सभी केन्द्रों पर पहुँचकर ड्राय रन की मॉनिटरिंग की। ड्राय रन को इंटरनल टीम मॉनिटरिंग के अतिरिक्त डब्ल्यू.एच.ओ., यूनिसेफ और चाई के प्रतिनिधियों ने भी मॉनिटर किया। वेक्सीनेशन केन्द्रों पर पेयजल सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएँ और प्रोटोकॉल के संबंध में जानकारी को प्रदर्शित किया गया था।

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं