उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने दिनांक 19 जनवरी 2021 को कुलसचिव आदेशानुसार एक अधिसूचना जारी की जिसके अनुसार विश्वविद्यालय का 24 वाँ दीक्षान्त समारोह दिनांक 20 फरवरी, 2021 को सम्पन्न होना निश्चित हुआ है। इस समारोह में वर्ष 2018 के पीएच.डी./डी.लिट. उपाधि धारकों (01 जनवरी, 2018 से 31 दिसम्बर, 2018),वर्ष 2019 के पीएच.डी./डी.लिट. उपाधि धारकों (01 जनवरी, 2019 से 31 दिसम्बर, 2019) तथा वर्ष 2018 एवं वर्ष 2019 की स्नातक परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची के अभ्यर्थियों को केवल स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। वर्ष 2018 एवं वर्ष 2019 की स्नातकोत्तर परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची के अभ्यर्थियों को उपाधियाँ एवं विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे।
सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे दीक्षान्त समारोह में पंजीकृत होकर अपनी उपाधि/पदक प्राप्त करें। विद्यार्थी एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से पंजीयन शुल्क रू. 400/- के साथ पंजीकरण करावें। पीएच.डी./डी.लिट उपाधि धारक पंजीयन शुल्क के अतिरिक्त उपाधि शुल्क रू. 400/- जमा करायें। पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 10.02.2021 है।
दीक्षान्त समारोह से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु दूरभाष क्रमांक (0734) 2514271 से संपर्क कर सकते है।
नोट :-01. पात्र अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
02. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें वर्ष 2018 में पंजीयन करा लिया है, उन्हे पुनः पंजीयन कराने की आवश्यकता नही है।
Comments