- Get link
- Other Apps
Featured Post
- Get link
- Other Apps
राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा इस वर्ष आमंत्रित प्रविष्टियों पर हिन्दी साहित्य सेवा के लिये प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर अटलश्री सम्मान के लिये चयन समिति के डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, श्री हरेराम वाजपेयी एवं ब्रजकिशोर शर्मा के निर्णयानुसार अटलश्री सम्मान श्रीमती आर्यामा सान्याल(इन्दौर), श्री अनिल ओझा(इन्दौर), डॉ. मुक्ता कौशिक(रायपुर), डॉ. आशीष नायक (धमतरी) श्री कमलेश दवे(नागदा) का चयन किया गया। राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी द्वारा चयन सुची जारी की गई।
सुन्दरलाल जोशी ‘सूरज‘, प्रवक्ता, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने जानकारी देते हुए बताया कि, अटलश्री सम्मान से चयनितो को 10 जनवरी 2021 रविवार को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर इन्दौर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जावेगा। सभी को राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के पदाधिकारियों एवं ईष्ट मित्रो में बधाई एवं शुभकानमाएँ प्रेषित की।
Comments