//🚔🚨उज्जैन पुलिस 🚨🚔//
सूचना आपकी, हित शहर का ।
उज्जैन पुलिस द्वारा शांतिदूत हेल्पलाईन का शुभारंभ ।
कॉल, ई-मेल, व्हाट्सअप पर भेजी जा सकेगी सूचना ।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के द्वारा दिनांक 10.11.2020 को शांति दूत हेल्प लाईन का शुभारंभ किया गया ।
शांतिदूत हेल्पलाईन प्रारंभ किये जाने का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही अवैध गतिविधियों, घटना, अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों के संबंध में आमजन द्वारा पुलिस को दी गई सूचना (कॉल एवं व्हाट्सअप, ई-मेल पर कार्यवाही करना हैः-
*सूचनाओ का प्रकारः-
🔸 घटना/दुर्घटना
🔸 अनैतिक एवं संदिग्ध गतिविधियां
🔸 संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना
🔸 अवैध गतिविधियों जैसे जुआ-सट्टा, गांजा, शराब, स्मेक, नशीली पदार्थ आदि
🔸 फरार एवं ईनामी अपराधियों की जानकारी सूदखोरी, भूमाफिया, चिटफंड, अवैध कब्जा कराने एवं हटाने वाले
🔸 धोखाधाड़ी करने वाले धोखेबाज
🔸 अवैध वसूली, अड़ीबाजी, गुंडागर्दी
🔸 बस स्टेण्ड रेलवे स्टेण्ड एवं ऑटो स्टेण्ड पर अवैध वसूली करने वाले
🔶 साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अन्य कोई भी सूचना जो उज्जैन के हित में हो 7049119001, पर कॉल या व्हाट्सप के माध्यम से दी जा सकती है साथ ही शांति दूत उज्जैन के मैल shantidootujjian@gmail.com पर सूचित किया जा सकता है ।
नोट:- सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा ।
Comments