इंदौर जीपीओ में डाक टिकट प्रदर्शनी का समापन एवं राष्ट्रीय डाक सप्ताह का शुभारंभ
भारतीय डाक विभाग द्वारा इंदौर जीपीओ स्थित फिलाटेली ब्यूरों में ‘‘बापू के जीवन पर आधारित डाक टिकट प्रदर्शनी’’ का समापन समारोह आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र गुप्ता, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, म.प्र. परिमण्डल एवं अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र के गरिमामय आतिथ्य में संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि द्वारा विशेष डाक टिकट प्रदर्शनी में डाक टिकटों का संग्रह प्रदर्शित करने वाले वरिष्ठ डाक संग्राहक श्री ओ.पी. केडिया, श्री अरूण बिंदल, श्री एन.के.गुप्ता एवं श्री ऋषीराज उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष दिनांक 09 से 15 अक्टूबर तक ‘‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’’ के रूप में मनाया जाता है । दिनांक 09 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में दिनांक 10/10/2020 को बचत बैंक दिवस, दिनांक 12/10/2020 को डाक जीवन बीमा दिवस, दिनांक 13/10/2020 को फिलाटेली दिवस, दिनांक 14/10/2020 को व्यवसाय विकास दिवस एवं समापन दिनांक 15/10/2020 को मेल्स दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री एम.के.श्रीवास ने बताया कि, मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर ‘‘कोरोना योध्दा-भारतीय डाक’’ पर एक विशेष आवरण जारी किया गया । कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा को खतरे में डालते हुए आवश्यक मेडिसिन, ए.ई.पी.एस. ट्रांजेक्शन के माध्यम से घर पहुँच एटीएम सेवा प्रदाय की गई । उक्त कार्यों को प्रशंसित करने के लिये इन कोरोना योध्दाओ को यह विशेष आवरण समर्पित किया गया ।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक द्वितीय, अधीक्षक डाकघर इंदौर नगरेत्तर मण्डल, अधीक्षक रे.डा.से. इंदौर मण्डल, वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments