- Get link
- Other Apps
Featured Post
- Get link
- Other Apps
भारतीय डाक विभाग द्वारा इंदौर जी.पी.ओ. में डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन
भारतीय डाक विभाग द्वारा दिनांक 14 सितम्बर से 28 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया । इस दौरान कई प्रतियोगितायें आयोजित की गई एवं प्रतिभागियों को श्री बृजेश कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये ।
इसी के साथ विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 151वीं जयंती के शुभ अवसर पर 02 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2020 तक इंदौर जीपीओ में ‘‘बापू के जीवन पर आधारित डाक टिकट प्रदर्शनी’’ आयोजन किया जा रहा है । महात्मा गाँधी जी की 151वीं जयंती को स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से इस अवसर पर एक विशेष आवरण का विमोचन भी किया जायेगा ।
उक्त डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर द्वारा किया जावेगा । डाक टिकट प्रदर्शनी में वरिष्ठ डाक टिकट संग्राहक (सीनियर फिलेटेलिस्ट) श्री रविंद्र पहलवान, श्री ओ.पी.केडिया एवं अन्य फिलेटेलिस्ट भी शामिल होंगे । डाक टिकट संग्रहण में रूचि रखने वाले सभी संग्राहकों की दृष्टि से यह डाक टिकट प्रदर्शनी अत्यंत महत्वपूर्ण होगी जिसमें ‘‘महात्मा गाँधी थीम’’ पर दुलर्भ डाक टिकटों का संग्रह देखने का अवसर प्राप्त होगा । सीनियर फिलेटेलिस्ट द्वारा डाक टिकट में रूचि रखने वाले नव संग्राहकों का आवश्यक मार्गदर्शन भी किया जायेगा ।
जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के बचाव हेतु जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस विशेष डाक टिकट प्रदर्शनी का लाभ दिनांक 02/10/2020 से प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक लिया जा सकेगा ।
Comments