- Get link
- Other Apps
Featured Post
सांवेर क्षेत्र के गांवों की बिजली व्यवस्था और बेहतर करने के लिए दो ग्रिड बनेंगे, तीन करोड़ होंगे व्यय, दो माह में काम पूरा किया जाएगा
- Get link
- Other Apps
इंदौर 3 जून, 2020 : इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र के बिजली व्यवस्था में और सुधार के लिए दो नए ग्रिड बनाए जा रहे है। इन ग्रिड के बनने से करीब 10 हजार उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर बिजली कंपनी ने इन कार्यों की ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत स्वीकृति दी है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा ने बताया कि सांवेर के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने नए ग्रिड की मांग रखी थी, इस संबंध में मंत्री श्री सिलावट ने प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल से चर्चा की। इसके बाद प्रस्ताव का अनुमोदन कर नए ग्रिडों की विधिवत मंजूरी दी गई है। क्षेत्र के बरदरी में 33/11 केवी का 3.15 मैगावाट क्षमता का ग्रिड बनेगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस ग्रिड से बरदरी, भंवरासला, कुमेड़ी, बारोली, रेवती आदि गांवों के करीब 7000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
इसी तरह कनाडिया के पास बुरानाखेड़ी गांव में 33/11 केवी का ग्रिड बनेगा। यह भी 3.15 मैगावाट क्षमता का होगा। इस ग्रिड से बुरानाखेड़ी, साहूखेड़ी, खत्रीखेड़ी, बेगमखेड़ी, जमाल पिपलिया, बरोदकारा, हरनखेड़ी, छिटकाना, बिसनखेड़ा, खेमाना, चौहानखेड़ी, खातीपिपलिया ग्रामों के करीब 3000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। दोनों ही ग्रिडों एवं उनसे जुड़ी लाइनों पर लगभग 3 करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे। इन दोनों ग्रिड से विद्युत प्रदाय 15 अगस्त से पहले किए जाने के मद्देनजर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए गए है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments