- Get link
- Other Apps
Featured Post
- Get link
- Other Apps
कहानी सच्ची है
भोपाल : बुधवार, मई 6, 2020, 16:58 IST
कोरोना वायरस संक्रमण से हरदा जिले में सुरक्षा करने में अधिकारी-कर्मचारी कोरोना योद्धा बनकर अपने कर्त्तव्य पथ पर डटे हुए हैं। ऐसे ही हैं खिरकिया जिला हरदा की तहसीलदार श्रीमती अलका एक्का जो सप्ताह में एक बार ही परिवार को समय दे पाती हैं। परिजनों को संक्रमण का खतरा न हो, इसलिए वे दूर से ही देखकर वापस अपने कार्य पर जुट जाती है। खंडवा जैसे रेड ज़ोन जिले के निकटवर्ती खिरकिया क्षेत्र में प्रशासन के समक्ष कई चुनौतियां थी, जिनसे लड़ने एवं उनका समाधान निकालने में श्रीमती एक्का हर मोर्चे पर तैनात रहती हैं। चार जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर निगरानी करने के बाद भी जब कच्ची सड़कों से लोगों के जिले में अवैध रूप से आगमन की जानकारी मिली तो उन्होंने कई स्थानों पर जेसीबी द्वारा रास्ते खुदवा कर बंद करवाए। महाराष्ट्र से पैदल चलकर आने वाले मज़दूरों के लिए भोजन और रूकने की व्यवस्था और अन्य जिलों से लौट आने वाले व्यक्तियों को जाँच कराकर सख्ती से क्वारंटीन कराया जा रहा है। श्रीमती एक्का ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा सतत निगरानी की जा रही है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments