कोविड 19 के विरुद्ध सूचना शिक्षा अभियान के अंतर्गत बीस लाख से अधिक प्रामाणिक संदेश प्रेषित किए गए विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा
कोरोनावायरस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए तथ्यपरक जागरूकता अभियान पचपन दिनों से जारी
उज्जैन। कोरोनावायरस के संक्रमण से प्रभावी रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में कोविड 19 के विरुद्ध व्यापक सूचना शिक्षा अभियान विगत पचपन दिनों से निरन्तर जारी है। उज्जैन संभाग में विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति प्रो बालकृष्ण शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत विक्रम परिक्षेत्र के सात जिलों के दो सौ से अधिक महाविद्यालयों, अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों के माध्यम से शिक्षकों, कर्मचारियों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों और समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों तक इस संक्रामक बीमारी की रोकथाम, बचाव और ऐतिहात के उपायों के लिए प्रामाणिक वेबसाइटों से ली गई तथ्यात्मक सूचनाएं पहुँचाई जा रही हैं। इस अभियान के तहत अब तक एसएमएस के माध्यम से 764985 जागरूकता सन्देश, 1220021 व्हाट्सएप सन्देश एवं 36844 ईमेल सन्देश और इस तरह कुल मिलाकर 2021850 तथ्यात्मक जागरूकता सन्देश प्रेषित किए गए हैं।
इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी से आग्रह किया जाता है कि वे भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन, स्वास्थ्य मंत्रालय,विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ आदि की वेबसाइटों पर उपलब्ध कोविड 19 से सम्बंधित वस्तुपरक प्रचार प्रसार सामग्री व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित करें। प्राचार्यों, विभाग प्रमुखों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, रासेयो स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों की सहभागिता से विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे इस व्यापक अभियान में अब तक बीस लाख से अधिक तथ्यपरक संदेश भेजे गए हैं।
प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने बताया किअभियान के माध्यम से सभी संस्था प्रमुखों, विद्यार्थियों और जनसामान्य से अनुरोध किया जाता है कि वे कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम, ऐतिहात के उपायों और जागरूकता के लिए जरूरी दिशानिर्देशों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध विशेष लिंक पर जाएँ।
http://vikramuniv.ac.in/?page_id=6152
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments