मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा
कोरोना वायरस से सम्बन्धित हैल्थ बुलेटिन जारी किया गया
उज्जैन 08 अप्रैल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनुसुईया गवली सिन्हा ने 08 अप्रैल को कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों के सम्बन्ध में आज शाम 5.21 बजे हैल्थ बुलेटिन जारी किया है, जो इस प्रकार है :-
लेब रिपोर्ट की जानकारी इस प्रकार है:- आज 08 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 515 है। आज 08 अप्रैल तक 305 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 291 है। आज दिनांक तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 14 है। आज दिनांक तक इन्दौर से लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या 01 है। आज पॉजीटिव आये सेम्पल की संख्या 02 है। इस तरह कुल 15 पॉजीटिव रिपोर्ट है। आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 05 है।
*कोरोना हेल्थ बुलेटिन*
उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या हुई 15
आज आई रिपोर्ट में 2 और पॉजिटीव पाए गए ।
1 - शहनवाज पिता अब्दुल सत्तार, उम्र 35 वर्ष ।
निवासी - रामप्रसाद भार्गव मार्ग उज्जैन ।
2 - समद पिता यूसुफ , उम्र 61 निवासी रामप्रसाद भार्गव मार्ग उज्जैन ।
इसमें शाहनवाज कोरोना पॉजिटिव मृतक सलमा बी निवासी रामप्रसाद भार्गव मार्ग का बेटा है ।
जबकि दूसरा व्यक्ति समद कोरोना पॉजिटिव मृतक सलमा बी निवासी रामप्रसाद भार्गव मार्ग के जेठ है ।
*उज्जैन जिले में आज तक कुल कोरोना पॉजिटीव*
1 - राबिया बी, जांसापुरा, मृतक
2 - कुतुबुद्दीन , जांसापुरा
3 - कमालुद्दीन , जांसापुरा
4 - निजाम , जांसापुरा
5 - फैजल , जांसापुरा
6 - अश्किया , जांसापुरा
7 - सलमा बी, भार्गव मार्ग, मृतक
8 - शाहनवाज, भार्गव मार्ग
9 - समद , भार्गव मार्ग
10 - नसीम बी, कोट मोहल्ला, मृतक
11 - अरसान , कोट मोहल्ला
12 - संतोष वर्मा, अम्बर कॉलोनी मृतक
13 - लक्ष्मीबाई, दानीगेट, मृतक
14 - यशवंत पाल , थाना प्रभारी नीलगंगा
15 - मोहसिन , नागदा
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments