स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने NSUI मेडिकल विंग ने लिखा मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र
भोपाल 10/04/2020 :NSUI मेडिकल विंग के समन्वयक रवि परमार ने प्रदेश में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने की मांग के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है।
रवि ने अपने पत्र के माध्यम से दोनों नेताओं से अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और इस भीषण महामारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ साथ अस्पतालों के डॉक्टर भी संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार को गांधी मेडिकल भोपाल के 2 छात्राओं के पॉजिटिव आने से गांधी मेडिकल के छात्र छात्राओं में दहशत का माहौल है।पॉजिटिव छात्राओं में से एक पीजी छात्रा स्मृति सिंह निवासी सतना ने अपने अस्वस्थ होने की शिकायत बार-बार टीम कोऑर्डिनेटर डॉ. अंशुली त्रिवेदी सहायक प्राध्यापक पी. एस. एम. विभाग) से भी की लेकिन उनके द्वारा कोई आवश्यक कदम नही उठाया गया।
रवि के अनुसार छात्रा स्मृति सिंह ने अपनी पहली शिकायत दिनांक 06/04/2020 सोमवार को की थी जब वह फील्ड पर जा रही थी उस समय सभी टीम मेंबर के सामने उसने बताया कि मुझे बुखार सर्दी खांसी हो रहा है लेकिन छात्रा की बात पर ध्यान नहीं दिया गया और धमका कर काम कराया गया जब उसकी गंभीर हालत हुई तब उसकी बात को गंभीरता से लिया गया और टेस्ट के लिए भेजा गया लेकिन जब तक हालात बहुत बिगड़ चुके थे। इससे छात्र-छात्राओं मै काफी आक्रोश है और बिना किसी मेडिकल जांच के ड्यूटी लगाई जाना और छात्र-छात्राओ पर दबाव बनाकर काम करवाए जाना बहुत ही निंदनीय है |
रवि ने कहा कि इस घटना के बाद से सभी छात्र-छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं और अगर कोई शिकायत लेकर जाता है तो उसकी शिकायत ना तो कोऑर्डिनेटर सुनता है और ना ही कॉलेज डीन द्वारा उनकी शिकायत सुनी जाती है।
रवि ने बताया कि होटल शगुन में गांधी मेडिकल कॉलेज स्टाफ के 20 लोग रुके हुए हैं जिसमें से 17 डॉक्टर और 3 नर्सिंग स्टाफ है जिनके खाने में कल रात को इल्लियां मिली थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। होटल शगुन में रुकने वालों में जो डॉक्टर आइसोलेशन वार्ड और कोरोना वार्ड में ड्यूटी करते हैं वह और जो कोरोना संक्रमित मरीज का सैंपल कलेक्शन करते हैं वह होटल शगुन में क्वॉरेंटाइन में रहते हैं। यह लोग अपने परिवार को छोड़कर कोरोना के खिलाफ दिन-रात लड़ाई लड़ रहे हैं उनको इस तरह का खाना देना बर्दाश्त से बाहर है इसकी तत्काल जांच करवा कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कारवाही जाय।
रवि के अनुसार जो टीम फील्ड पर जा रही है उनको PPE kit उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है उनको PPE kit के बजाय एचआईवी किट प्रोवाइड करवाई जा रही है ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी अपने दायित्व का उचित रूप से निर्वाहन नही कर सकते।
रवि ने दोनों नेताओं से अनुरोध किया है कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को उचित सुरक्षा उपकरण जैसे proper PPE kit , N95 mask , Transport vehicle उपलब्ध कराया जाये । जिससे कि स्वास्थ्य कर्मचारी कार्य करने में अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। और जो लोग फील्ड और अस्पताल में काम कर रहे हैं अगर उनमे कोरोना के कोई लक्षण दिखाई दें तो उनको तुरंत Isolation और जांच की व्यवस्था करायी जाये जिससे स्वास्थ्यकर्मी अपना शत प्रतिशत लोगों की सेवा में दे सकें।
रवि ने दोनों नेताओं को प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों के बारे में किये गए वादे को याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को 50 लाख के बीमा करवाने की बात की थी उसे तुरंत प्रदेश में लागू किया जाय।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments