पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय द्वारा मध्यप्रदेश के विभन्न स्टेशनों के लिए खाद्यान्न, सब्जियां एवं मेडिकल इत्यादि सामान का परिवहन करने हेतु विशेष पार्सल ट्रेनों का संचालन दिनांक 01.04.2020 से 14.04.2020 तक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में भोपाल मण्डल के भोपाल-ग्वालियर-भोपाल, भोपाल-खंडवा-भोपाल, इटारसी-बीना-इटारसी (वाया जबलपुर-कटनी) के मध्य पार्सल स्पेशल गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं।
- 1-- गाड़ी संख्या 00143/00144 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल पार्सल स्पेशल - भोपाल से- प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को-- प्रस्थान- 07.00 बजे। ग्वालियर से- प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को-- प्रस्थान- 09.00 बजे
- 2-- गाड़ी संख्या 00146/00145 भोपाल-खंडवा-भोपाल पार्सल स्पेशल। भोपाल से-- प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को-- प्रस्थान- 09.00 बजे। खंडवा से -- प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को-- प्रस्थान- 09.00 बजे।
- 3-- गाड़ी संख्या 00175/00176 इटारसी-बीना-इटारसी पार्सल स्पेशल ( वाया जबलपुर-कटनी होकर)-- इटारसी से - प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को-- प्रस्थान- 07.00 बजे।
बीना से -- प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को-- प्रस्थान- 07.00 बजे।
नोट- पार्सल स्पेशल में किसी व्यक्ति के चढ़ने या यात्रा करने की अनुमति नहीं है। सामान के लदान/उतरान की जिम्मेदारी पार्सल बुक करने वाले व पार्सल पाने वाले की रहेगी।
इसके अतिरिक्त लंबी दूरी की पार्सल एक्सप्रेस भी चलाई जा रही हैं जो भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल,बीना स्टेशनों पर हाल्ट लेंगी।
पार्सल एक्सप्रेस - 07.04.2020.
इसी तारतम्य में चैन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच दिनांक- 08 अप्रैल 2020 को पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। वापसी में यह नई दिल्ली स्टेशन से दिनांक-11 अप्रैल 2020 को चैन्नई सेंट्रल के लिए चलेगी। यह पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग में भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 00605 यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन के लिए 13 अप्रैल 2020 को तथा गाड़ी संख्या 00606 हजरत निजामुद्दीन से यशवंतपुर के लिए दिनांक 08 अप्रैल और 15 अपैल 2020 को (2 ट्रिप) चलेगी जो भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल, बीना स्टेशन पर ठहराव लेगी।
गाड़ी संख्या 00607 यशवंतपुर से गोरखपुर के लिए दिनांक- 12 अप्रैल 2020 को तथा गाड़ी संख्या 00608 गोरखपुर से यशवंतपुर के लिए दिनांक- 08 अप्रैल और 15 अप्रैल को चलेगी, जो भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर ठहराव लेगी।
गाड़ी संख्या 00651 सलेम जंक्शन--सातरोड पार्सल कार्गो एक्सप्रेस (एक ट्रिप) सलेम स्टेशन से दिनांक 07.04.2020 को 08.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 12.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 13.55 बजे भोपाल पहुंचकर, 14.00 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 16.00 बजे बीना पहुंचकर, 16.05 बजे बीना से प्रस्थान कर तीसरे दिन 09.00 बजे सातरोड स्टेशन पहुँचेगी।
विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए भोपाल पार्सल आफिस- मोबाइल नंबर- 9630951274, इटारसी पार्सल आफिस- मोबाईल नंबर- 9630951251 एवं बीना पार्सल आफिस- मोबाईल नंबर- 9630951276.पर सम्पर्क किया जा सकता है।
पार्सल एक्सप्रेस -07.04.2020
हैदराबाद-अमृतसर-हैदराबाद के बीच पार्सल एक्सप्रेस
हैदराबाद स्टेशन से अमृतसर जंक्शन स्टेशन के बीच प्रतिदिन पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। जो कि भोपाल मण्डल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेगी।
हैदराबाद-अमृतसर पार्सल एक्सप्रेस हैदराबाद स्टेशन से 19.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.45 इटारसी पहुंचकर, 14.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.15 बजे भोपाल पहुंचकर, 16.25 बजे भोपाल से प्रस्थान कर तीसरे दिन 09.10 बजे अमृतसर जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह पार्सल एक्सप्रेस अमृतसर जंक्शन स्टेशन से 05.00 बजे प्रस्थान कर, 22.00 बजे भोपाल पहुंचकर, 22.10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 23.55 बजे इटारसी पहुंचकर, अगले दिन 00.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 18.20 बजे हैदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
रेनिगुंटा - हजरत निजामुद्दीन - रेनिगुंटा पार्सल एक्सप्रेस
रेनिगुंटा जंक्शन स्टेशन से हजरत निजमुद्दीन स्टेशन के बीच प्रतिदिन पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। जो कि भोपाल मण्डल के भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेगी।
रेनिगुंटा-हजरत निजामुद्दीन पार्सल एक्सप्रेस रेनिगुंटा जंक्शन स्टेशन से 08.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.30 बजे भोपाल पहुंचकर, 04.35 बजे भोपाल से प्रस्थान कर,14.45 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह पार्सल एक्सप्रेस हजरत निहामुद्दीन स्टेशन से 06.25 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान कर, 16.10 बजे भोपाल पहुंचकर, 16.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, अगले दिन 12.35 बजे रेनिगुंटा जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
नोट- पार्सल एक्सप्रेस के पार्सल यान, एसएलआर अथवा लोको (इंजन) में किसी भी व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी तथा सामान के लदान/उतरान की जिम्मेदारी पार्सल बुक करने वाले व पार्सल पाने वाले की रहेगी।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments