भोपाल रेल मंडल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें मण्डल के रेल कर्मी भी मुस्तैदी के साथ अपनी भागीदारी दे रहे हैं।
इस तारतम्य में लॉक डॉउन की अवधि में जरूरी सेवाओं में लगे अपने रेल कर्मी साथियों के उपयोग के लिए डीजल शेड इटारसी, विद्युत लोको शेड इटारसी, वाणिज्य विभाग, टीआरडी, यांत्रिक, इंजीनियरिंग, टीआरओ एवं परिचालन विभाग के महिला और पुरुष रेल कर्मियों द्वारा मास्क बनाने का कार्य जारी है। अब तक इन रेल कर्मियों द्वारा 6650 मास्क बनाकर उपलब्ध कराया जा चुका है। इनके द्वारा मास्क बनाने का कार्य निरंतर जारी है।
इसके अतिरिक्त मण्डल के डीजल शेड इटारसी एवं विद्दुत लोको शेड इटारसी में रेल कर्मियों द्वारा सैनिटाइजर बनाने का काम किया जा रहा है। अब तक डीजल शेड में 750 लीटर तथा विद्दुत लोको शेड में 500 लीटर सैनिटाइजर तैयार कर इंजीनियरिंग, यांत्रिक,टीआरडी,टीआरओ,आरपीएफ,परिचालन,मेडिकल, संकेत एवं दूर संचार आदि विभागों को दिये गये। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments