नगर निगम द्वारा कराए जा रहे कार्याे का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 11.04.2020 की स्थिति में
राशन विक्रय
ऽ शहर के विभिनन निम्न स्थानों पर लोडर वाहनो के माध्यम से राशन विक्रय गया।
सिंधी कालोनी, सुदामा नगर, गोपालपुरा, नानाखेड़ा, कालापत्थर, देवास रोड़, नागझिरी, जयसिंगपुरा, इंदिरानगर, गायत्री नगर क्षैत्रों
सब्जी विक्रय
ऽ सब्जी विक्रय हेतु पार्श्वनाथ सिटी, नागझिरी, फ्रीगंज, इंदौर रोड, मंगल सिटी, पिपलिंनाका, गायत्री नगर, मोहन नगर, वृन्दावन धाम, मित्र नगर, अम्बर कालोनी, साईंधाम कालोनी, बजरंग नगर, ढांचा भवन, मंगलनाथ, गांधी नगर, नई सड़क, मदार गेट, तोपखाना, कोट मोहल्ला आदि क्षैत्रों में ढेलों के माध्यम से विक्रय किया गया।
सेनेटाईजेशन, फागींग कार्य
ऽ शनिवार को निम्न स्थानो पर सेनेटाईजेशन, फागींग कार्य किया गया।
इंदिरानगर, हम्मालवाड़ी, हेलावाडी, तलाई फकीरपुरा, दानीगेट, विलोटिपुरा गोंसा दरवाजा,जांसापुरा, कुम्हारवाड़ा, मोची मोहल्ला, बहादुरपुरा, कांकरिया परिसर, विराटनगर, चन्दंन नगर, यादव काॅलोनी एम.आर. 5 ट्रान्सफर स्टेशन, राजेंद्र नगर, नागेश्वार धाम, खंडेलवाल नगर, केडीगेट, कमरी मार्ग, ढाबारोड़, लक्कड़गंज, माधव काॅलेज, बहादुरगंज, दूधतलाई, महाकाल मंदिर के आसपास, सेठीनगर, माधव नगर जिल चिकित्सालय, सिंधी कालोनी, कुष्ठधाम बस्ती, महावीर एवेन्यू, वैकुण्ठधाम, औरापार्क, वल्लभ नगर, लक्ष्मी नगर, महावीर बाग, मोतीनगर, रेतिघाट लोहा पट्टी
पशु आहार
ऽ पशु आहार मंगलनाथ, सिद्धवट, तिलकेश्वर, पिपलीनाका, सोमवारीया, भेरूगढ़, काल भैरव, फ्रीगंज, आगर रोड़ आदि क्षेत्रो में पशुओं को आहार दिया गया।
पानी टेस्टिंग
ऽ पानी टेस्टिंग वार्ड क्रमांक 53 के अलकनंदा नगर, संत कबीर नगर, जवाहर नगर, वार्ड क्रं. 35 एवं 36 के शांति नगर, एकता नगर, विवेकानंद नगर, लोहार पट्टी, सिंधी कॉलोनी, प्रकाश नगर, वार्ड क्रमांक 54 के अंतर्गत त्रिवेणी विहार कॉलोनी मोदी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 50 ऋषि नगर क्षैत्रों में घर-घर जा कर पानी की टेस्टिंग की गई पानी पूर्णतः शुद्ध पाया गया।
ऽ रेन बसेरा व्यवस्था .....
लॉक डाउन की समय अवधि दिनांक 23 मार्च से आज दिनांक तक लगभग 100 व्यक्ति ठहरे हुए हैं 6 रेन बसेरों में प्रत्येक रेन बसेरे में ठहरे हुए व्यक्तियों को सुबह एवं शाम का भोजन गरम पानी होम्योपैथिक गोलियां दैनिक नित्य की चीजें जैसे साबुन तेल कंगा मंजन ब्रश हैंड ग्लव्स मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है प्रति दिवस प्रत्येक रेन बसेरे में सैनिटाइज करवाया जा रहा है प्रतिदिन शाम को जिला चिकित्सालय डॉक्टर द्वारा चेक कब हो रहा है सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है इनमें पंजाब, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ,़ महाराष्ट्र, कर्नाटक इत्यादि राज्यों के व्यक्ति ठहरे हुए हैं।
ऽ कन्टेनमेन्ट एरिया:
कन्टेनमेन्ट क्षैत्र जांसापुरा, दानीगेट, भार्गव मार्ग, अम्बर काॅलोनी इत्यादी में सेनेटाईजेशन, फोगींग, विशेष सफाई कार्य एवं विशेष कन्ट्रेल रूम भी बनाए गये है।
ऽ जुर्माना:
लाक डाउन का उल्लंघन कर फालतू घूमने वालो पर कुल 23,900 रू. जुर्माना किया गया।
कन्ट्रोल रूम व्यवस्था
ऽ अब तक शहर में कुल 37 स्थानों पर आम नागरिकों के मार्गदर्शन तथा प्रशासन एवं नागरिकों के मध्य समनवय हेतु टेन्ट शामियाने लगा कर कन्ट्रोल रूम बनाए गए।
ऽ 11 कन्ट्रोल रूम स्थानों पर माईक साउण्ड व्यवस्था की गई।
ऽ विभिन्न 7 वाहनों से शहर में नागरिको को जागरूकता प्रचार किया जा रहा है।
ऽ विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार फ्लेक्स होर्डिंग लगवाए गए।
संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं...
Comments