किराना सामग्री एवं पैकेजिंग मटेरियल व्यापारियों द्वारा भुगतान के आधार पर सामग्री पहुंचाने के संबंध में कर्फ्यू से छूट
उपभोक्ता दूरभाष पर आर्डर बुक कर खरीद सकते हैं किराना सामग्री
इंदौर 09 अप्रैल 2020
जिले में लागू धारा-144 के अन्तर्गत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में चावल, दाल, खाद्य तेल, मसाला, चायपत्ती एवं पैकेजिंग मटेरियल व्यापारियों द्वारा भुगतान के आधार पर सामग्री पहुंचाने हेतु निर्धारित शर्तों के तहत छूट देने संबंधी आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेशानुसार चावल, दाल, खाद्य तेल, मसाला, चायपत्ती एवं पैकेजिंग मटेरियल व्यापारियों द्वारा भुगतान के आधार पर सामग्री व्यापारी फोन पर बुकिंग के आधार पर घर-घर सामग्री प्रदाय करेगी। किसी भी एजेंसी को अपने कार्यालय एवं आफिस को पूर्ण खोलने की अनुमति नहीं होगी और न ही किसी भी रहवासी को उनके कार्यालय या ऑफिस पर मौजूद होना पाया जायेगा। यह एजेंसीस या संस्थान के आफिस आधे/तीन चौथाई बंद रहेंगे तथा उनके निर्धारित कर्मचारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा निर्धारित संख्या एवं कर्फ्यू पास का उपयोग करते हुए कार्य कर सकेंगे। कलेक्टर द्वारा 15 प्रतिष्ठानों को अनुमति प्रदान की गई है। कलेक्टर द्वारा जिन प्रतिष्ठानों को अनुमति प्रदान की गई है उनमें
मेसर्स न्यू मोतीलाल मूलचंद 85 हुकुमचंद मार्ग इंदौर मो.नं. 9826222113,
मेसर्स हालेन ब्रदर्स 20 धेनु मार्केट इंदौर - 7509172000,
मेसर्स गोपीकृष्ण कालूराम माहेश्वरी गवली पलासिया महू-0731274679,
मेसर्स संजय दाल एण्ड बेसन मिल 336/7 न्यू अग्रवाल उद्योग नगर पालदा-9893031341,
नीलेश कुमार सुरेशचंद्र 335/1/2 उद्योग नगर इंदौर-9425052888,
निर्मल पॉलीथेड इंडस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड 366/2 उद्योग नगर-9608111117,
शरद ट्रेडिंग कर्पोरेशन 336/7 उद्योग नगर-9608111119,
अमेजन प्रायवेट लिमिटेड एटीएसपीएल सर्वे 52/4 पीर कराड़िया क्षिप्रा-8879727868, 9663933007,
शिवम सुपर मार्केट 79 बारदाना मंडी पालदा-8224044444,
पीआर एग्रो इंडस्ट्रीज नावदापंथ धार रोड-9425051190,
पापुलर ब्रेड एण्ड फूड प्रोडक्ट्स 30 इंडस्ट्रीयल स्टेट लक्ष्मीबाई नगर-9826799832, 9340093053,
धोलागिरी इंडस्ट्रीज स्कीम नंबर-54 विजय नगर-9826054112,
शांति ओवरसीज धन्नड़ जिला इंदौर--9893257957,
लोकल क्यूब कॉमर्श प्रा.लि. जेआरजी लॉजिस्टीक पार्क एबी रोड इंदौर 7898903215,
शांति प्रतिष्ठान रंगवासा रोड राऊ-8889888222 शामिल हैं।
उपभोक्ता पर आर्डर बुक करके इन प्रतिष्ठानों से किराना सामग्री मंगवा सकते हैं।
उक्त प्रतिष्ठान जिले में सामग्री वितरण के लिये, जो वाहन का उपयोग करेंगे, उसकी अनुमति लेना होगी। इन वाहनों पर ड्रायवर के अलावा अधिकतम दो कर्मचारी रह सकते हैं। एजेंसी के कार्यालय के स्टाफ में भी न्यूनतम संख्या रखना होगी। इन सबकी जानकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक को देना होगी। इनके द्वारा कर्फ्यू पास जारी किये जायेंगे। इस व्यवस्था के लिये जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री लोण्या मुजाल्दा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी संबंधित श्री लोण्या मुजाल्दा के मोबाइल नंबर 9630515051 पर इस संबंध में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तरीके पर करें।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments