उज्जैन 10 अप्रैल। तराना तहसील के ग्राम सुचाई निवासी श्री किशनलाल पिता भेराजी उम्र 60 वर्ष 15 दिन पूर्व उज्जैन शहर से अपने गांव पहुंचे। गांव पहुचते ही उन्हें सर्दी, खांसी एवं बुखार हो गया। इसी बीच गांव में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा स्क्रीनिंग की गई तो उनको सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित पाया। चूंकि वे कोरोना प्रभावित क्षेत्र उज्जैन से गांव लौटे थे तो तय किया गया कि किशनलाल को 14 दिन तक क्वारेंटाईन में रखा जाये। किशनलाल चूंकि अकेले हैं उनके परिवार में उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। ग्राम पंचायत सचिव कन्हैयालाल कटारिया इस मामले में आगे आये और उनको रहने की जगह दे दी एवं उनके खाने-पीने का प्रबंध किया गया। आज 10 अप्रैल को क्वारेंटाईन की 14 दिन की अवधि पूर्ण हो गई। किशनलाल के स्वास्थ्य की जांच की गई, वे पूर्णत: स्वस्थ हैं। उनकी सर्दी-खांसी भी ठीक हो गई है, इसलिये पंचायत की ओर से नवीन वस्त्र एवं आवश्यक सामग्री प्रदान कर किशनलाल को ससम्मान घर पहुंचाया गया।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments