घर घर जाकर चिकित्सा शिक्षक एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए औषधि का वितरण किया गया
उज्जैन 8 अप्रैल 2020 को आयुर्वेद महाविद्यालय की चिकित्सा शिक्षक एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा वार्ड क्रमांक 25 में पार्षद महोदय डा. योगेश्वरी राठौर के सहयोग से स्थानीय निवासी को औषधि का वितरण किया गया । आज की 10 टीमो द्वारा संशमनी वटी एवं त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया । मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश अनुसार उक्त कार्यक्रम को आयुर्वेद महाविद्यालय प्रधानाचार्य , आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय के आरएमओ हेमंत मालवीय एवं अधीक्षक ओ पी शर्मा द्वारा शासन से जैसी औषधियां मिलती जाएगी हम समस्त वार्डों में वितरित करते जाएंगे ।
डॉक्टर जेपी चौरसिया ने यह बताया है कि आगे भी यह कार्यक्रम चालू रहेगा । आज के वार्ड क्रमांक २५ वार्ड क्रमांक मै टीम लीडर जिन के निर्देशन में सफलतापूर्वक कार्य किया गया ।
वार्ड क्रमांक 25 की टीम लीडर डॉक्टर प्रकाश जोशी उनके सहयोगी उमेश सिंह , तारामणि जैन, डॉक्टर तनवीर, डॉ लखन त्रिवेदी । वार्ड क्रमांक 25 के दूसरे टीम लीडर डॉक्टर लाखन सिंह से डॉ निर्मला कुशवाहा , डॉ हर्ष पस्तोर, डॉक्टर जितेंद्र जैनडा , राजेश उईके , डॉ सुनीता मंडलोई , डा अनूभा जैन टीम लीडर , डा जितेंद्र जैन द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।
वार्ड 25 की पार्षद महोदय डॉक्टर योगेश्वरी राठौड़ द्वारा प्रधानाचार्य से पुनः अनुरोध किया गया कि लगातार वार्ड में औषधि का वितरण किया जाय उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रकाश जोशी द्वारा दी गई ।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments