प्रेरक प्रसंग/सफलता की कहानी
उज्जैन 09 अप्रैल। संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा के आव्हान पर निराश्रित गोवंश के लिये चारा एवं भूसा दान करने में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं और अन्य लोगों के लिये उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। जिले में अब तक छह संस्थाओं द्वारा 10 हजार 796 किलो चारा/भूसा उपलब्ध कराकर 2104 निराश्रित गोवंश को आहार उपलब्ध करवाया गया है। जिन संस्थाओं द्वारा चारा/भूसा प्रदाय किया गया है, उनमें तराना जनपद में विभिन्न सरपंच एवं कृषकों द्वारा 2370 किलो, खाचरौद में मोतीलाल संतोष मोहन श्री फाउण्डेशन द्वारा 1780 किलो, महिदपुर में सर्वश्री छोटू उपाध्याय, तनु पटेल, भवानीशंकर शर्मा, लक्ष्मणसिंह, मदनलाल, रौनकसिंह, मेहरबानसिंह एवं बहादुरसिंह के समूह ने 4344 किलो, गौतम गोसंवर्द्धन संस्था बड़नगर द्वारा 720 किलो, व्यापारी संघ पानबिहार द्वारा 650 किलो तथा उज्जैन में स्थानीय रामराज्य गौशाला एवं कृषकों की तरफ से सर्वश्री तेजसिंह, सरदारसिंह, राधेश्याम, परबतलाल एवं रमेश रघुवंशी ने 1932 किलो चारा/भूसा दान कर निराश्रित गोवंश को जीवनदान दिया है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments