प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिह ने बुधवार की सांय प्रदेश भर के जिलाधिकारियों से महत्वपूर्ण वीडिओ कांफे्रेसिंग की
नैनीताल-18 मार्च (सूचना) - प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिह ने बुधवार की सांय प्रदेश भर के जिलाधिकारियों से महत्वपूर्ण वीडिओ कांफे्रेसिंग की। उन्होने कहा कि देश प्रदेश मे कोरोना महांमारी घोषित है इसलिए कोरोना से लडने के लिए सारी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जांए। उन्होने सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चिकित्सालयों में स्वयं निरीक्षण कर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें तथा चिकित्सालयों मे आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था के साथ ही दवा, उपकरण, मास्क आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए।
मुख्य सचिव ने कहा सभी जिलाधिकारी अपने जिलों मेे कार्यालयों,बसों, रेलवे स्टेशनों,बसों,टैक्सी, टैम्पों, विक्रम आदि वाहनों का भलीभांती सेनेटाइज करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा सार्वजनिक स्थलों,चिकित्सालयो, बैंको, एटीएम अन्य स्थलोें पर जहां पब्लिक का आवागमन बना रहता है को भी नियमित सेनेटाइज करना सुनिश्चित करें। इस हेतु बस, टैक्सी, टैम्पो यूनियनों से वार्ता भी कर ली जाए। उन्होने जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिेये कि अपने-अपने जनपदो मे सेनेटाइज करने हेतु पर्याप्त मात्रा मे सोडियम क्लोराइड की व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनपदों के चिकित्सालय, तहसीलों, मुख्य बाजारों अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलोें पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए क्या करें क्या ना करें के जागरूकता होर्डिग्स, बोर्ड आदि लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाए इसके अलावा जनसाधारण के बीच पम्पलेट आदि का वितरण भी करायेे ताकि अधिक से अधिक जनता जागरूक हो सके। मुख्य सचिव ने कहा कि एडवाइजरी जारी की गयी है उसके अनुसार ही जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी साथ ही अन्य सम्बन्धित अधिकारी व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अपने क्षेत्र के उद्योगों मे भी सेनेटाइजेशन किया जाए तथा कर्मचारियों की नियमित स्केनिंग की जाए। उन्होने नगर निकायो के अधिकारियो को निर्देश दिये कि वह अपने-अपने क्षेत्रोें में स्प्रे एव सेनेटाइजेशन करना सुनिश्चित करें तथा सफाई कर्मचारियों को मास्क तथा अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि सभी जिलाधिकारी स्थिति पर पैनी नजर रखें तथा व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें मेलों तथा स्थानीय हाटबाजारों जहां जनसमुदाय बडी संख्या मे आता है पर रोक लगा देें ताकि संक्रमण ना फैलने पाये। समय समय पर यथा सम्भव प्रतिदिन मीडिया को ब्रीफिंग भी दी जाए।
पुलिस महानिरीक्षक अनिल रतूडी ने बीसी मे उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियोें से कहा कि एसडीआरएफ द्वारा सभी जनपदों मे पुलिस, होमगार्ड, सीआरपीएफ कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि विदेश से आने वाले लोगो पर पुलिस महकमे को विशेष निगरानी रखते हुये उनका स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर परीक्षण कराया जाए। इस संक्रामक बीमारी मे पुलिस महकमे को प्रशासन से समन्वय कर अपने दायित्यों का भलीभांती निर्वहन करना होगा। उन्होने सभी पुलिस लाईनों, बटालियनों,थानों,कार्यालयों का नियमित सेनेटाइजेशन करने साथ ही संक्रमण से स्वयं अपनी सुरक्षा भी करनी होगी।
वीडियो कांफ्रेसिंग में सचिव श्री अमित नेगी, डा0 आनन्द बर्धन, श्रीमती मनीषा पंवार, श्री नितेश झा, श्री हरबंश सिह चुग, श्री शैलेश बगौली,अपर सचिव एवं महानिदेशक सूचना डा0 मेहरबान सिह बिष्ट, के अलावा, जिलाधिकारी श्री सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मीणा,डीएफओ श्री बीजूलाल टीआर, आरटीओ श्री राजीव मेहरा,अपर जिलाधिकारी श्री एसएस जंगपांगी, सीएमओ डा0 भारती राणा, सिटी मजिस्टेट श्री प्रत्यूष सिह, नगर आयुक्त श्री सीएस मर्ताेलिया सहित सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी आदि मौजूद थे।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments